गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करो : गौ भक्त

गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करो : गौ भक्त

राजकनक दंडवत यात्रा का जगह जगह स्वागत

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के झड़वासा कस्बे के राष्ट्रीय राज मार्ग 48 पर गुरुवार को 5 सितम्बर 2024 को साँवरिया सेठ (चितौड़) से निकली राजकनक दंडवत यात्रा जो की राष्ट्रपति भवन दिल्ली जा रही है जिसका झड़वासा कस्बे के गौ रक्षक दल ने जोरदार स्वागत किया।
यात्रा में सम्मिलित श्री केदार नाथ गौ सेवा समिति जराणा के अध्यक्ष जगदीश चौपड़ा ने बताया की यह राजकनक दंडवत यात्रा पहले मुख्य मंत्री राजस्थान भजन लाल से मिलकर गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग करेगी , तत्पश्चात नई दिल्ली जाकर महामहिम राष्ट्रपति से मिलकर भी गौ माता राष्ट्र माता घोषित करने की मांग करेगी , इसके बाद भी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गौ माता को राष्ट्र माता नही किया गया तो राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया जायेगा।
इस मौके झड़वासा के गौ रक्षक दल के सुनील कुमार जैन, भवानी सिंह गौड, वीरेंद्र सिंह राठौड़, बलबीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, भगवान सिंह, पिंटू जांगिड़, दिनेश वैष्णव, कालू दरोगा व गुमान दरोगा आदि उपस्थित थे।


Author: admin

Comments (0)
Add Comment