नसीराबाद के फार्मजी चोक स्थित डिग्गी में मिला एक युवक का शव

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के फार्मजी चोक स्थित लाल डिग्गी में युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। अल सुबह लाल डिग्गी में शव मिलने की सूचना मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलने पर नसीराबाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वह शव को बहार निकलवाया। शव की पहचान गांव बलवंता निवासी महेश कोली पुत्र चुन्नीलाल कोली के रुप में हुई । युवक 3 दिन से घर से लापता था । सोमवार को अल सुबह युवक का शव लाल डिग्गी में तैरता मिला। सूचना मिलने पर नसीराबाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एसाई अर्जुन सिंह, हेड कांस्टेबल चंपालाल , सुलेमान व रिंकू मीणा ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से युवक के शव को बाहर निकलवा कर ,शव की पहचान कराई गई। मृतक के भाई सुनील ने मृतक की पहचान की । जिस पर पुलिस ने राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंपा।

admin
Author: admin