बेटियों ने दिया मां की अर्थी को कंधा

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद में पिता व भाई नहीं होने के कारण पुत्रीयों ने अपनी मां की अर्थी को कंधा देकर मिशाल पेश की है । जानकारी के अनुसार नसीराबाद में श्री महर्षि वाल्मीकि कालोनी 12 क्वार्टर में श्रीमती सुरजो देवी पत्नी स्वर्गीय प्रहलाद संगत ( वाल्मीकि) का गुरुवार को आकस्मिक निधन हो गया। महिला के पुत्र नहीं होने वह पुत्रियों ही होने पर उनकी पुत्रीयों लीला , सीमा व रीना एवं नाती दीपा ने शव को खन्दा देकर श्मशान घाट तक लेकर आई व शव को अग्नि देकर मिशाल पेश की । इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के समाज बन्धुओं ने भी पुत्रियों की हौसला अफजाई कर समाज में लड़के व लड़कियों में कोई भेद नहीं है, सभी को बराबर का दर्जा देते हुए लड़कियों को आगे कर समाज ने नई मिसाल पेश की । दाह संस्कार में परिजनों के साथ समाज के कई प्रतिष्ठित समाज बन्धु उपस्थित थे।

Author: admin