पोतियों की शादी में दादा जिंदा जला:एसी का कम्प्रेसर फटने से टेंट में लगी आग; मैरिज गार्डन में मची भगदड़

पोतियों की शादी में दादा जिंदा जला:एसी का कम्प्रेसर फटने से टेंट में लगी आग; मैरिज गार्डन में मची भगदड़

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । बूंदी में एक मैरिज गार्डन में लगाए गए टेंट में बुधवार सुबह आग लग गई।
पोतियों की शादी समारोह में आए दादा जिंदा जल गए। तमाम प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। मैरिज गार्डन में लगे एसी का कंप्रेसर धमाके के साथ फटा। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। वहां लगे टेंट को आग ने पलभर में चारों तरफ से घेर लिया। मामला बूंदी के नैनवां रोड का है। शादी समारोह के लिए मैरिज हॉल में इस तरह के टेंट लगाए गए थे। एसी का कंप्रेसर फटने के बाद आग लग गई।

2 शादियां होनी थीं
पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि नैनवां रोड स्थित पाइप फैक्ट्री के नजदीक शहनाई मैरिज गार्डन है। बुधवार को टोंक के टोडारायसिंह निवासी 2 सगी बहनों की शादी होनी थी। इनके परिवार वाले मंगलवार देर रात ही यहां पहुंच गए थे। इनके ठहरने के लिए मैरिज गार्डन कैंपस में ही कैंप जैसे टेंट के रूम बनाए गए थे। इसमें एसी भी लगाए गए थे। थके-हारे आए दुल्हन के परिवार वाले इसमें सो रहे थे। इसमें बुजुर्ग, बच्चों सहित तमाम महिलाएं भी थीं।
अचानक धमाका हुआ
बुधवार सुबह अचानक एसी का कंप्रेसर फट गया। धमाके की आवाज सुनकर पूरे कैंप में भगदड़ मच गई। सब जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कैंप में सो रहे टोडारायसिंह निवासी लाल मोहम्मद (75) पुत्र हबीब खान को आग ने घेर लिया। जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई। लाल मोहम्मद के टेंट में कुल 4 लोग मौजूद थे। तीन अन्य लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। लाल मोहम्मद अपनी पोतियों की शादी में आए थे।
नहीं थे आग बुझाने के सेफ्टी उपकरण
हादसे की सूचना पर एसडीएम, पुलिस उप अधीक्षक और तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जांच में प्राथमिक तौर पर सामने आया कि मैरिज गार्डन में आग बुझाने के सेफ्टी उपकरण नहीं लगे हुए थे।

बूंदी में 4 दिन में दूसरी बड़ी घटना

बूंदी में मैरिज गार्डन में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है। चार दिन पहले परशुराम वाटिका में भीषण आग लग गई थी। वाटिका में आग इतनी भयंकर थी कि उस पर काबू पाने में प्रशासन और दमकल को 10 घंटे लग गये थे। हालांकि तब कोई जन हानि नहीं हुई थी। लेकिन बुधवार को फिर से मैरिज गार्डन में आग की घटना ने मेरिज गार्डन में आगजनी से निपटने के इंतजामों की पोल खोल दी है।

नहीं रखते फायर सेफ्टी का ध्यान
मैरिज गार्डन व सार्वजनिक कार्यक्रम वाले स्थानों पर लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं ने इंतजामों को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। अक्सर देखने में आता है कि मैरिज गार्डन व अन्य स्थानों पर फायर सेफ्टी को लेकर एहतियात नहीं बरती जाती है। वही फायर सेफ्टी को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं होने से जनहानि की आशंका बढ़ जाती है। खासकर बिजली की स्पार्किंग से निपटने के पुख्ता इंतजाम नहीं होने से आगजनी का खतरा रहता है।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment