किसानों को दी फसल बीमा जानकारी

किसानों को दी फसल बीमा जानकारी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र में बजाज आलियांज बीमा कम्पनी ने ग्राम पचायतें झड़वासा, देरांठू , भटियानी, लोहरवाड़ा, न्यारां व दिलवाड़ा के किसानों को फसल बीमा के लिए जागरूक किया । कृषि प्रवेक्षक अजय वैष्णव व इन्द्रा गुर्जर ने बताया कि बजाज कम्पनी के प्रतिनिधि चेतन व गणेश ने संयुक्त रूप से मंगलवार को झड़वासा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर उपस्थित किसानों को राजस्थान व भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर जागरूक किया । साथ ही बताया की फसलों से जुड़े हुए जोखिमों की वजह से होने वाले नुकसान की भरपाई करने का माध्यम है, इससे किसानों को अचानक आये जोखिमो या खराब मौसम की वजह से फसलों को नुकसान की भरपाई की जाती है।
इसके लिए खरीफ मौसम हेतु दो प्रतिशत , रबी हेतु डेढ़ प्रतिशत तथा वार्षिक व्यावसायिक फसलें, बागवानी फसलों हेतु पांच प्रतिशत प्रीमियम किसान को भुगतान करना होता है।
इसके साथ साथ किसानों को फसल बीमा कौन करा सकता है, बीमा इकाई और बीमा राशि क्या है, दावा प्रक्रिया, बीमा में शामिल जोखिम पर भी खुलकर बताया। और साथ ही जानकारी दी की बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, ऋणी कृषक द्वारा फसल में परिवर्तन की अंतिम तिथि 29 दिसम्बर और रबी हेतु पृथक होने की अंतिम तिथि 24 दिसम्बर 2022 है। इस फसल बीमा के पंजीकरण के लिए नजदीकी बैंक शाखा/कॉपरेटिव सोसायटी/पोस्ट ऑफिस/सीएससी केंद्र से सम्पर्क किया जा सकता है।
इस मौके देरांठू मे कृषक मित्र गोपीलाल जाट , अमरचन्द प्रजापत , महावीर मेघवंशी , सुखपाल , कालु , रामराज आदि उपस्थित थे । वही झडवासा मे कृषक मित्र तेजमल जाट, सुखदेव गुर्जर, सोपाल जाट सहित कई किसान उपस्थित थे।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment