माकपा के ग्राम कमेटी ब्रांच सम्मेलन व चुनाव का सिलसिला जारी
-नियामत जमाला-
भादरा,8 सितंबर : भादरा तहसील क्षेत्र में माकपा तहसील कमेटी की देखरेख में ग्राम कमेटी ब्रांच सम्मेलन व चुनाव कराने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को गांव झांसल, निनाण व साहूवाला में माकपा तहसील कमेटी सचिव जे.पी.ढाका, तहसील सचिव मंडल सदस्य रोहताश सौलंकी व माकपा जोन प्रभारी विनोद धुआं की देखरेख में ग्राम कमेटी ब्रांच सम्मेलन व चुनाव सम्पन्न हुए। इनमें गांव निनाण ग्राम कमेटी में गौरीशंकर लाम्बा,साहूवाला में दलवीर मेहरिया एवं गांव झांसल में लिलाधर पूनियां को सर्वसम्मति से ब्रांच सचिव चुना गया हैं।