माकपा तहसील कमेटी भादरा के
छानी बड़ी,महराना व बिराण ब्रांच के सम्मेलन व चुनाव सम्पन्न
-नियामत जमाला-
भादरा, 6 सितंबर / माकपा तहसील कमेटी भादरा के छानीबड़ी,महराना व बिराण ब्रांच कमेटियों के सम्मेलन के दौरान हुए चुनावों में सर्व सम्मति से छानी बड़ी ब्रांच से दीपक कुलड़िया,महराना ब्रांच से सुरेन्द्र कड़वासरा व बिराण ब्रांच कमेटी से रमेश मिल को ब्रांच सचिव चुना गया है। ब्रांच कमेटियों के गठन के दौरान सम्बन्धित ब्रांच क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के अलावा माकपा तहसील सचिव जे.पी. ढाका, तहसील सचिव मंडल सदस्य रोहतास सोलकी, माकपा ज़ोन प्रभारी बिनोद धुआं,तहसील कमेटी सदस्य लालचंद महला आदि मौजूद थे।