गौ धन को सबसे उत्तम धन माना गया है- तहसीलदार जय कौशिक

गौ धन को सबसे उत्तम धन माना गया है- तहसीलदार जय कौशिक
गोगामेड़ी में बहु उद्देश्यीय गौ चिकित्सालय का समारोह पूर्वक हुआ शुभारंभ
-नियामत जमाला –
भादरा, 5 सितंबर (नियामत):गुरू गौरक्षनाथ की तप स्थली व लोक देवता जाहरवीर गोगाजी महाराज के समाधि स्थल के गांव गोगामेड़ी में आधार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्थापित बहुउद्देशीय गौ-वंश चिकित्सालय का शुभारम्भ गौ माता की पूजा अर्चना के साथ रविवार को समारोह पूर्वक हुआ। उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए भादरा तहसीलदार जय कौशिक ने गौमाता के संरक्षण एवं संवर्धन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि गौ धन को सबसे उत्तम धन माना गया है। उन्होंने इलाहबाद हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए गौमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के साथ ही गाय के मौलिक अधिकार के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा, तहसील अध्यक्ष जयवीर सरेवा, भादरा गौशाला के अध्यक्ष दयानन्द खोखेवाला, दयानन्द बेरवाल, राजेन्द्र टोक्सिया, डा. विदिश दत्त शास्त्री, कृष्णानन्द महाराज (सिरसा), श्यामानन्द महाराज, कृष्णचन्द्र महाराज, शीला शेखावत गोगामेड़ी ने भी गौ-माता के बारे में अपने विचार प्रकट किए। ट्रस्ट के संरक्षक एवं गांधीबड़ी गौशाला के अध्यक्ष बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि यह क्षेत्र में हनुमानगढ़ जिले का पहला बहुउद्देशीय गौ चिकित्सालय होगा जिसमें बीमार, दुर्घटनाग्रस्त व पीड़ाग्रस्त, अत्यन्त कुपोषण के शिकार, दिव्यांग, नेत्रहीन, गौ-वंश का इलाज बेहतरीन तरीके से विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम के द्वारा किया जाएगा। यह अस्पताल गौशालाओं के सहयोग से चलाया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष महेन्द्रसिंह ने बताया क्षेत्र के गौ सेवक बजरंग सिंह शेखावत की प्रेरणा से गौ-वंश चिकित्सालय खोला गया। ट्रस्ट बीमार-अपंग व दुर्घटनाग्रस्त एवं घायल गायों की देखभाल-सेवा और उनके इलाज के लिए गोगामेड़ी में एक बहुउद्देशीय गौ चिकित्सालय खोला गया है, जिसमें क्षेत्र की गौशालाओं के अलावा बेसहारा गौवंश के लिए नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मौके पर आधार चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव मन्दरूपसिंह, ट्रस्टी दिनेश बैनीवाल, मोहब्बत अली, किरसन भाकर, लीलाधर ने बताया कि गौ रक्षक श्री जाहरवीर गोगाजी महाराज मंदिर से करीब दो-ढाई किलोमीटर दूर भादरा-नोहर सड़क मार्ग पर टोल प्लाजा के पास 5 जीजीएम गोगामेड़ी में संचालित होने वाले इस गौ चिकित्सालय में गौमाता को अत्याधुनिक इलाज की सुविधाएं मिलेगी। समारोह में दानदाताओं ने खुल कर दान दिया। इस मौके पर गौ-वंश चिकित्सालय के लिए भूमि दान देने पर किरसन भाकर व उनकी धर्मपत्नी सुमन भाकर का सम्मान किया गया। बहुउद्देशीय गौवंश चिकित्सालय, गोगामेड़ी में गौ हितार्थ पावन पूनीत उद्देश्यों पर वर्तमान में तीव्र गति से कार्य चल रहा है। इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक बजरंग सिंह शेखावत और गौशाला तहसील ईकाई अध्यक्ष जयवीर सरेवा ने बताया कि इस बहुउद्देशीय गौ चिकित्सालय को संचालित करने के लिए क्षेत्र की गौशालाओं का पूर्ण रूप से सहयोग रहेगा। इस गौ अस्पताल में स्वस्थ गाय की बजाय दुर्घटनाग्रस्त, अपंग-जख्मी, अंधा और बीमार गौवंश को ही रखा व भर्ती किया जाएगा। इलाज के दौरान जब गौवंश पूर्णत: स्वस्थ हो जाएगा तो उन्हें घायल एवं बीमार गायों के बदले वापस गौशालाओं को सौंप दिया जाएगा। जिससे सुव्यवस्था बनी रहे। समारोह में नन्दकिशोर गोयनका, गौशाला तहसील इकाई कोषाध्यक्ष मांगीलाल बजाज, रामचन्द्र खीचड़, मांगूसिंह राठौड़, मदन महरिया, केहरसिंह भाकर, औमसिंह राठौड़, धर्मेन्द्र भाकर, संदीप खिचड़ सहित ट्रस्टी व क्षेत्र की तमाम गौशालाओं के पदाधिकारियों समेत सैंकड़ों की संख्या में गौ सेवक मौजूद थे।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment