कोरोना वैक्सीनेशन व कोरोना महामारी के प्रति आम जन में जागरूकता के लिए कोरोना जन चेतना रथ को किया रवाना
-नियामत जमाला –
भादरा, 26 अगस्त / खुशाल दास विश्वविद्यालय हनुमानगढ़ एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिला कलेक्टर हनुमानगढ नथमल डिडेल के निर्देशानुसार एवं श्री गुरु गोविंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, कुलाधिपति दिनेश जुनेजा, कुलपति प्रोफ़ेसर डा. एसके दास के मार्गदर्शन में कोरोना वैक्सीनेशन जनजागृति चेतना रथ गत माह 21 जुलाई 2021 से हनुमानगढ से जिला कलेक्टर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था जो जिले के सभी उपखंडों हनुमानगढ़, संगरिया, टिब्बी, पीलीबंगा, रावतसर, नोहर उप खंडों की लगभग सभी ग्राम पंचायतों में विचरण करता हुआ उपखंड कार्यालय भादरा में पहुंचा जहाँ से गुरूवार को इस रथ को श्रीमती शकुंतला चौधरी एसडीएम भादरा व जय कौशिक तहसीलदार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर प विश्वविद्यालय प्रशासन छत्रसाल सिंह राघव, नगर पालिका उपाध्यक्ष बलवंत सैनी, एस सी बी ई ओ.सागरमल छीम्पा ,श्याम शिक्षण संस्थान के अमरनाथ शर्मा, डीएवी स्कूल के अमर सिंह,भारत सैनिक स्कूल के अमर सिंह बुडानिया, लंबोरिया पब्लिक स्कूल के सुशील कुमार ग्रामीण उच्च माध्यमिक विद्यालय खचवाना के राजाराम कस्वां तहसील अध्यक्ष निजी शिक्षण संस्थान, एलबीएस भादरा के मनोज कुमार, महाराजा अग्रसेन स्कूल के राजेंद्र कुमार, आलोक पब्लिक स्कूल के चंद्रभान, लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के चौबे जी, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भादरा के वरिष्ठ अध्यापक विशनाराम स्वामी व भादरा उपखंड पर कोरोना जागृति पोस्टर के निर्माता अध्यापक सुरेंद्र बेनीवाल आदि गणमान्य मौजूद थे यह रथ आगामी 5 दिनों में भादरा उपखंड की सभी ग्राम पंचायतों में विचरण करते हुए अपनी यात्रा पूरी करेगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन छत्रसाल सिंह राघव ने बताया कि विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन की इस सार्थक पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के प्रति निरंतर रुझान बढ़ रहा है और जिला प्रशासन का जो लक्ष्य शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का है वह शायद निश्चित रूप से सफल रहेगा।
इस रथ के माध्यम से पैम्पलेट वितरण तथा ऑडियो के माध्यम से जनजागृति भी चल रही है। रथ के विचरण की प्रमाणिकता हेतु एक पंजिका में सीएचसी पीएचसी एवं स्कूल प्रभारियों तथा जनप्रतिनिधियों से हस्ताक्षर अभियान भी चल रहा है।
इसकी अंतिम कड़ी के रूप में सभी उपखंड की प्रगति रिपोर्ट उपखंड अधिकारियों को प्रस्तुत की जाएगी और सभी सातों उपखंडो के संयुक्त प्रगति रिपोर्ट जिला कलेक्टर,सीएमएचओ स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार एवं सीएमओ ऑफिस को प्रेषित की जाएगी। रथ के प्रभारी डाक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि गत लगभग 1 माह से विचरण के दौरान रथ की सार्थकता पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हौसला अफजाई की गई और प्रिंट मीडिया और पत्र पत्रिकाओं में विभिन्न कार्यक्रमों की स्तरीय रिपोर्टिंग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रशासक ने भी सभी संवाददाता पत्रकारों एवं प्रिंट मीडिया कार्मिकों की कलम से स्थान देने के लिए साधुवाद एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस लंबे सफर में विश्वविद्यालय के निष्ठावान कार्मिक सुखमंदर सिंह, पप्पा सिंह, पायलट सुखराज सिंह, कंडक्टर काला सिंह आदि का भी संचालन में सहयोग रहा।