नसीराबाद मे आयोजित बहुचिकित्सकीय शिविर में 201 मरीजों को दिया परामर्श

नसीराबाद मे आयोजित बहुचिकित्सकीय शिविर में 201 मरीजों को दिया परामर्श

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । भारत विकास परिषद शाखा नसीराबाद द्वारा राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद एवं कृष्णा हॉस्पिटल भीलवाड़ा के सहयोग से एक निःशुल्क बहुचिकित्सकीय शिविर का आयोजन रविवार को गांधी चौक स्थित रामचंद्र जी की धर्मशाला में किया गया । शिविर मे 201 मरीजों को परामर्श देकर दवाइयां दी गई । भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा के सदस्य प्रशांत खंडेलवाल एवं नरेंद्र जैन और मणिकांत शर्मा ने बताया कि शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया गया । शिविर के प्रारंभ में स्थानीय एवं भीलवाड़ा हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर पुष्प माला चढ़ाकर व दीप प्रज्वलित कर तथा साथ ही वन्दे मातरम गीत के साथ शिविर की शुरुआत की गई । शिविर मे राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद के चिकित्सक डॉ कैलाश (फिजीशियन), डॉक्टर श्रवण बागड़ा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर प्रेम प्रकाश बालोदिया (शिशु रोग विशेषज्ञ) तथा डॉक्टर सुनीता जोशी ने अपनी सेवाएं दी और वही कृष्णा हॉस्पिटल भीलवाड़ा के डॉ. राजेश गर्ग, डॉ. प्रमिला बेनीवाल, हेमंत राजपूत, सहित स्टूडेंट खुशबू माली, खुशबू भाट, अनीता पवार, आरती अरोड़ा तथा गोपाल गाडरी ने अपनी सेवाएं प्रदान की । कृष्णा हॉस्पिटल भीलवाड़ा के मार्केटिंग मैनेजर दीपक पायक ने बताया कि शिविर मे रोगियों को परामर्श देते हुए 28 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया । जिनका भीलवाड़ा स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा । आयोजित इस शिविर मे नसीराबाद के राजकीय सामान्य चिकित्सालय के फार्मासिस्ट सुनील कुमार तंवर ने मरीजों को दवाइयां दी तथा लैब कर्मी इरफान ने हिमोग्लोबिन की निशुल्क जांच की । ज्ञात रहे कि भारत विकास परिषद केंद्र द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में चलाए जा रहे एनीमिया मुक्त भारत अभियान को आगे बढाते हुऐ इस शिविर में आये हिमोग्लोबिन के मरीजों की निशुल्क जांच की गई तथा एनीमिक मरीजों को उचित परामर्श देकर उपचार किया गया । शिविर समापन पर स्थानीय चिकित्सालय के चिकित्साकर्मियों के साथ कृष्णा हॉस्पिटल भीलवाड़ा के आये चिकित्साकर्मियों को भारत विकास परिषद शाखा नसीराबाद द्बारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया । शिविर के दौरान भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा की संपूर्ण टीम के सदस्य उपस्थित रहे तथा उन्होंने शिविर में पूर्ण रुप से सहयोग प्रदान कर शिविर को सफल बनाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment