वैष्णव छात्रावास सुभाषनगर में विधार्थियों हेतू भामाशाहो के सहयोग से 6 कमरों का निर्माण कार्य शुरू,शुभ मुहूर्त में नींव भराई के साथ कार्य हुआ प्रारम्भ

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । वैष्णव छात्रावास सुभाषनगर अजमेर में छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए समाज के भामाशाहो की और छात्रावास में प्रथम तल पर छ:कमरों के निर्माण कार्य का शुभारंभ शुभ मुहूर्त में 5 जून को हुआ । यह शुभ कार्य श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार अध्यक्ष महासभा अजमेर, सुभाष वैष्णव अध्यक्ष वैष्णव छात्रावास अजमेर, विष्णु प्रकाश शोभावत कार्यकारी अध्यक्ष महासभा अजमेर, सत्य प्रकाश वैष्णव कार्यकारी अध्यक्ष छात्रावास, कल्याण सहाय वैष्णव समाज सेवी एवं भामाशाह जसवंत कुमार , समाज सेवी एवं भामाशाह किशन लाल वैष्णव नामित संयोजक छात्रावास, कमलेश वैष्णव, श्रीकिशन वैष्णव, बनवारी वैष्णव, दिनेश वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव सुभाष नगर, अमर चंद वैष्णव एवं मातृ शक्ति श्रीमती कौशल्या देवी हरिद्वार, श्रीमती सुमन देवी वैष्णव श्रीमती इंद्रा देवी वैष्णव , श्रीमती योगबाला देवी वैष्णव एवं श्रीमती मंजू देवी वैष्णव की गौरवमय उपस्थिति में संपन्न हुआ। शिक्षा के क्षेत्र में इस नेक कार्य में कमरों का निर्माण कर भागीदारी निभाने वाले भामाशाह श्रीमती कौशल्या श्याम सुंदर वैष्णव हरिद्वार, किशनलाल वैष्णव तिहारी, कल्याण सहाय भावानंदी गुलाबबाड़ी अजमेर, श्रीमति पार्वती देवी धर्मपत्नी श्री कल्याण सहाय अजमेर एवं जसवंत कुमार तत्वेदी सुभाष नगर अजमेर उपस्थित थे। छात्रावास में और कमरे बनने से समाज के दूर दराज से अजमेर आकर शिक्षण करने वाले छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। जिससे समाज के होनहार प्रतिभावानों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

Author: admin