कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने किए डूंगराना में नव सृजित उप तहसील सहित अन्य उद्घाटन
- नियामत जमाला –
भादरा,1 सितंबर :
राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल में कोरोना महामारी का सामना करते हुए लोगों को नि:शुल्क जांच, नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध करवाने के साथ साथ अच्छे उपचार के लिए देश भर में अपनी प्रतिष्ठा कायम की हैं। गांव डूंगराना में उप तहसील कार्यालय, अग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय एवं पुन: संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन करते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा ने बुधवार को अपने विचार व्यक्त करते हुए यह बात कही।उन्होंने कहा कि गत भाजपा की सरकार ने सड़कों के निर्माण, विकास कार्यो में भेदभाव किया गया था किन्तु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल में किसी भी पार्टी का विधायक हो उसके अनुसार ही उसके क्षेत्र में सड़के व विकास कार्य स्वीकृत किए है। जनता व क्षेत्र के विकास के लिए आपका विधायक कार्य करता है, गरीबों को गणेश मानकर सेवा करने की नीति के चलते हमारी सरकार विकास की सोच रखने वालो को पीछे नहीं छोड़ सकती। विधायक बलवान पूनियां की सकारात्मक सोच के चलते हम विकास में उनका पूरा सहयोग करेंगे, किसानों, गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा व विकास करने वाले साथियों को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कांग्रेस सरकार को गिराने के षडय़ंत्र की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय भादरा के विधायक बलवान पूनियां ने हमारा पूरा सहयोग किया। जनता ने किस को वोट दिया किस को नहीं दिया से उपर उठकर हमारी सरकार राजस्थान के प्रत्येक नागरिक के लिए बिना किसी पक्षपात के काम कर रही हैं। सरकार सभी के लिए होती है ना कि किसी एक पार्टी की होती है। शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ईडी, सीबीआई व अन्य संगठनों का सहारा लेकर लोकतंत्र में चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम कर रही है। किसान केन्द्र सरकार की नीतियों को लेकर 9 महिने से धरने पर बैठा है किसान की सुनवाई प्रधानमंत्री मोदी नहीं कर रहे है। पैट्रोल-डीजल, दाल व अन्य बढते भाव व मंहगाई के कारण जनता परेशान है। उन्होंने केन्द्र सरकार की रोजगार, कृषि नीतियों को लेकर कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि हमने प्रत्येक भाजपा पदाधिकारी व विधायक से कहा है कि वह तीनों कृषि कानूनों में किसान का क्या फायदा है यह बता दे अथवा वह किसान बता दे जिन्होंने इन कृषि कानूनों को लागू करने के लिए केन्द्र सरकार से मांग की हो अथवा ज्ञापन सौंपा हो। इसका कोई जवाब भाजपा के पास नहीं है। सभा में
विधायक बलवान पूनियां ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से विकास कार्यो में मिल रहे सहयोग के चलते हमें और अधिक विकास कार्य करने की जरूरत है। भाजपा ने राजस्थान की सरकार को गिराने का प्रयास किया। जिसको हम सब ने मिलकर विफल कर दिया। केन्द्र की सरकार सरकारी चीजों को बेचने का काम कर रही है, रोजगार खत्म हो रहे है। उन्होंने गांव डूंगराना में उप तहसील कार्यालय खुलने, कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय खुलने, नहरों की मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत होने, राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए पांच करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत होने का हवाला देते हुए कहा कि क्षेत्र में पेयजल समस्या समाधान के लिए 250 करोड़ रूपए स्वीकृत हुए है। हमारे प्रशासनिक अधिकारी , अभियंता प्रत्येक घर में पेयजल पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे। विधायक बलवान पूनियां ने भादरा क्षेत्र के 14 बारानी गांव को सिंचाई सुविधा से जोड़ने की मांग का समर्थन करने का आग्रह शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा से किया। समारोह में जिला कलैक्टर नथमल डिडेल, एनआरआई रफीक कुरैशी, उप प्रधान बलवान फगेड़िया, बार संघ अध्यक्ष सुरजीत बिजारणिया, मंगेज चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस देहात अध्यक्ष सतपाल नेहरा, कांग्रेस संगठन प्रभारी जिया उर रहमान, रामस्वरूप गिल, जयप्रकाश ढाका, संयुक्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष रंजन माणस, उपखण्ड अधिकारी शकुन्तला पचार, तहसीलदार जय कौशिक, अतिरिक्त जिला कलैक्टर भागीरथ साख, एएसपी राजेन्द्र सिंह मीणा, पुलिस उपाधीक्षक सुनील झाझड़िया, नायब तहसीलदार देवकरण, ताराचन्द मीणा, विकास अधिकारी सुरेश भिल्लारा, सरपंच, पार्षद, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य व अन्य ग्रामीण जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम से पहले शिक्षा मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा व विधायक बलवान पूनियां ने संयुक्त रूप से गांव डूंगराना की उपतहसील कार्यालय, अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय व पुन: संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन किया। इससे पूर्व राजगढ सड़क मार्ग पर भी शिक्षा मंत्री का कई जगहों स्वागत हुआ वहीं भादरा में भी शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा का भादरा नगरपालिका अध्यक्ष बतुल बानो के निवास पर स्वागत किया गया। जहां विधायक बलवान पूनियां , एनआरआई रफीक कुरैशी, पूर्व संसदीय सचिव जयदीप डूडी, इस्लाम कुरैशी, महाराजा अग्रसेन शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष सुशील गुप्ता, शेरसिंह गोस्वामी, सीपी जोशी, हवासिंह लाखलान, एडवोकेट अदरीश अली ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया। एनआरआई रफीक कुरैशी व उनकी पत्नी ने शिक्षा मंत्री को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत कर सम्मान किया।