भाजपा की जन आक्रोश यात्रा
कांग्रेस सरकार का काला चिट्ठा कांग्रेस के 4 साल राजस्थान बदहाल
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मंडल क्षेत्र के ग्राम सनोद, रामसर, मावशिया, सूरजपुरा, मोराझडी, साम्प्रोदा मे भाजपा की जन आक्रोश जनसभा कार्यक्रम किसान चौपाल पत्रक वितरण कार्यक्रम नसीराबाद विधानसभा प्रभारी गौरव यादव, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, देहात उपाध्यक्ष शक्ति सिंह रावत ने संबोधित किया । जन आक्रोश यात्रा मे पहुंचे नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा ने कहां कि किसानों को समय पर डीएपी खाद नहीं मिल रही है। महिला दुष्कर्म मे राजस्थान नंबर वन , दलितों पर अत्याचार में नंबर वन। चुनाव के समय किसानों से किया गया कर्जा माफी का वादा भूल गए कांग्रेस सरकार। संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी गौरव यादव ने बताया कि 4 वर्ष में महिलाओं पर अत्याचार के 1 लाख 61 हजार मुकदमे दर्ज। 27 हजार से ज्यादा बहन बेटियों के साथ दुष्कर्म। राजधानी जयपुर में महिला शिक्षक को जिंदा जलाकर मार दिया। देहात उपाध्यक्ष शक्ति सिंह रावत ने बताया कि कांग्रेस सरकार महिलाओं के साथ अत्याचार दिन दहाड़े सीकर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। ग्रामीण क्षेत्रों में बीसलपुर का पानी समय पर नहीं मिल रहा है। कांग्रेस सरकार पंचायत राज को खोखला कर दिया । समय पर राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को बजट नहीं दिया जा रहा है । जिससे ग्रामीण क्षेत्र का सारा विकास कार्य ठप पड़ा है। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती की जा रही है । जिससे किसानों को समय पर बिजली नहीं मिल रही है। मंडल अध्यक्ष अशोक वैष्णव ने बताया कि जनाक्रोश यात्रा को सत्र में भारी जनसमर्थन मिल रहे हैं। आने वाले चुनाव में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का क्षेत्रवासियों ने संकल्प लिया है ।जन आक्रोश यात्रा कार्यक्रम मे नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, विधानसभा प्रभारी गौरव यादव, देहात उपाध्यक्ष शक्ति सिंह रावत,मंडल अध्यक्ष अशोक वैष्णव, संयोजक ताराचंद, सत्यनारायण शर्मा महामंत्री मंडल, युवा मोर्चा महामंत्री रमेश सिंह, महेंद्र चौधरी,इकरामुद्दीन, रामदेव सिंह, सरपंच शोकरण चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, बहादुर सिंह उपाध्यक्ष, सोनू मेघवंशी महामंत्री,भागचंद चौधरी मंडल उपाध्यक्ष, गोपाल चौधरी , विष्णु वैष्णव, रामनिवास जांगिड़, बंसीलाल, जीवन, धन्ना लाल माली ,जगदीश माली आदि उपस्थित रहे।