कांग्रेस ब्लॉक कमेटी श्रीनगर की बैठक संपन्न
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम दिलवाड़ी में कांग्रेस ब्लॉक श्रीनगर की बैठक अध्यक्ष संपत सिंह राठौड की अध्यक्षता में एवं नसीराबाद विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी शिव प्रकाश गुर्जर के तत्वाधान में आयोजित की गई । बैठक में वक्ताओं ने कांग्रेस की रीति अनुसार अपनी-अपनी बात व्यक्त करते हुए सभी मतभेद बुलाकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में पंचायत राज चुनाव की तैयारी करने को कहा । इस मौके पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ऊंकार गुर्जर, नसीराबाद शहर अध्यक्ष हुसैन भाई, संगठन मंत्री शिवशंकर सिंह , प्रवक्ता रामदेव यादव, उप प्रधान प्रतिनिधि चमन चिता, ब्लॉक सचिव बद्रीलाल मौर्य, मंडल अध्यक्ष शैतान सिंह, महासचिव बुधाराम देवासी सहित नरेंद्र जाट, दिलकश चौधरी ,कपिल वैष्णव बाघसुरी, मुकेश सिंगारिया, निजामुद्दीन चीता ,बलदेव गुर्जर कुराडी ,नरेंद्र सिंह राठौड़ नांदला, रामनारायण रघुनाथपुर ,कृष्ण गोपाल नाहरपुरा , जुबेर खान , रामधन गुर्जर ,सुरेश चौधरी ,लवकुश गुर्जर बेवंजा , उप सरपंच अनवर अब्दुल चिता, मोहम्मद पिशाजी चिता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।