रोटरी क्लब नसीराबाद द्बारा आयोजित कान्फ्रेंस जलवा पुष्कर में हुआ आयोजित

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। पुष्कर के पुष्करा रिसोर्ट में रोटरी क्लब द्बारा आयोजित तीन दिवसीय कान्फ्रेंस सफलतापूर्वक संपन्न हुई। रोटरी क्लब नसीराबाद के अध्यक्ष मनीष झवंर ने बताया कि रोटरी क्लब नसीराबाद द्बारा पुष्कर में रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3053 की सालाना कान्फ्रेंस 19 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक आयोजित की गई। रोटरी गर्वनर निशा शैखावत ने बताया कि इस कान्फ्रेंस में राजस्थान व मध्यप्रदेश के कुछ चुनिंदा करीब 75 शहरों से करीब 750 रोटेरियन ने कार्यक्रम में लिया। 19 दिसम्बर को पुष्कर सरोवर पर महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें सभी रोटेरियन परिवारों ने भक्ति भाव से भाग लिया। कान्फ्रेंस चैयरमेन अरविंद मित्तल ने बताया कि 20 दिसम्बर को विभिन्न शहरों से पधारे रोटरी पदाधिकारीयों ने सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अपने अपने विचार व सुझाव रखे। इसी दौरान इंडिया टीवी की एकंर मिनाक्षी जोशी ने अपने विशिष्ट अंदाज में विचार व्यक्त किए और वन्देमातरम गीत का ओजस्वी पूर्ण स्वर में शानदार गायन प्रस्तुत किया। इस समारोह के सहायक चैयरमेन गौरव जिन्दल ने जानकारी दी की रविवार को सवेरे कार्यक्रम में काफी विद रजा मुराद का आयोजन भी आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष संजय बेजटिस्ट ने बताया कि यह कान्फ्रेंस पूर्व डी जी हरीश गौड़ व पूर्व डी जी कान्ति मेहता के पूर्ण सहयोग व सक्रिय निदेशक के कारण सफलता पूर्वक आयोजित हुआ। सेकेरेटी हेमन्त जैन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने पर रोटरी गर्वनर निशा शैखावत, चैयरमेन अरविंद मित्तल, सहायक चैयरमेन गौरव जिन्दल, संजय बेपटिस्ट, नवनीत राठी, अमित तापड़िया, नन्दकिशौर गर्ग, आशिष गोयल, अरुण अजमेरा, भागचंद झवंर, सुनिल माहेश्वरी और नसीराबाद रोटरी क्लब के सभी रोटेरियन सदस्यों को धन्यवाद दिया।

Author: admin