अजमेरसेनसीराबादकेबीरचौराहेकेनजदीकरोडवेजबसवट्रकमेंहुईभिड़ंत

अजमेर से नसीराबाद के बीर चौराहे के नजदीक रोडवेज बस ट्रक में हुई भिड़ंत

एक दर्जन से अधिक यात्री हुए घायल, अजमेर से कोटा जा रही थी बस

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अजमेर से नसीराबाद होकर कोटा जा सवारियों से भरी बस अल सुबह बीर घाटी में सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई।
जिससे बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। जिस पर मौके पर पहुंचे 108 चालक नारायण गुर्जर व रामसाय सैनी ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को नसीराबाद चिकित्सालय पहुंचाया ।
दुर्घटना इतनी भीषण हुई की बस के सामने का हिस्से के परखच्चे उड़ गए। यह दुर्घटना बस व ट्रक के तेज रफ्तार होने के साथ बारिश और ओस के चलते हुई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही नसीराबाद सदर थाना पुलिस प्रशासन मौके पहुंचे। सभी घायलों को नसीराबाद चिकित्सालय पहुंचाया। यात्रियों में विकास , शिमला मीणा, सोनाराम, माया, व बस ड्राइवर मुकेश जाट घायल हो गए।

Author: admin