नसीराबाद हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में सफाई व्यवस्था चरमराई, कूड़े दान पड़े हैं टुटे, सार्वजनिक शौचालय हो रहे बदहाली के शिकार

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। विभिन्न सेक्टरों में लगे कूड़े दान टूटे- फूटे पड़े हुए हैं। सार्वजनिक शौचालय बदहाली का शिकार है। सफाई के अभाव में गंदगी फैली हुई है, जिससे यह अनुपयोगी हो गया है। इन शौचालयों की अब कोई देखरेख नहीं की जा रही है। इनके दरवाजे टूटे हुए हैं और पानी की व्यवस्था भी नदारद है। विशेषकर महिलाओं के लिए बने शौचालयों का उपयोग करना असंभव हो गया है।
नगर पालिका प्रशासन सफाई की खराब व्यवस्था पर कोई प्रतिक्रिया या कार्रवाई नहीं कर रहा है। स्थानीय अधिकारी सार्वजनिक सफाई, कूड़ा प्रबंधन या अन्य स्वच्छता संबंधी मुद्दों के बारे में चुप्पी साधे हुए है, आम जनता के लिए एक गंभीर समस्या बन गई है। कॉलोनी में सड़क के दोनों तरफ उगी कंटीली झाड़ियों की वजह से लोगों के घरों में लगातार जहरीले जानवरों का प्रवेश बढ़ता जा रहा है। कॉलोनी की सड़कें टूटी फूटी पड़ी हैं, काफी समय से इन सड़कों का मरम्मत कार्य नहीं हुआ।
सीसी/डामर सड़क मरम्मत व पेच वर्क के कार्य नहीं हो रहे, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त नहीं किया जा रहा, अंधेरी/सुनसान सड़कों पर स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य किया जाए। पार्षद एवं एडवोकेट प्रशान्त कुमार मेहरा ने प्रशासन से दीपावली पूर्व कॉलोनी में स्थित पार्कों का सौंदर्यीकरण एवं रखरखाव के साथ हाऊसिंग बोर्ड की सुध लेकर व्यवस्थाएं सुधरवाने की मांग की है।

Author: admin