शहर के कपड़े व्यापारी को मिला धमकी भरा खत

बांदीकुई

शहर के कपड़े व्यापारी को मिला धमकी भरा खत

कारतूस व धमकी भरे खत की दूसरी वारदात, लेटर में लिखा सीधा गोली मारते हैं 25 लाख रुपए की व्यवस्था कर लो नहीं तो परिवार को जान से मार देंगे, 15 तारीख तक पैसे का इंतजाम कर घर की छत पर पचरंगा झंडा लगा देना, पैसा कब कहां और कैसे देना है तुझे बाद में बता दिया जाएगा। नोट 2 हजार व 500 के होने चाहिए ये तेरे और तेरे भाई के परिवार को जिंदा रहने की कीमत है 2 दिन में दो व्यापारियों को मिला धमकी भरा पत्र| व्यापारी मनमोहन सोनी के बाद कपड़ा व्यापारी विकास छाबड़ा को मिला पत्र | बाइक सवार अज्ञात शख्स ने डाले व्यापारियों के घर व प्रतिष्ठानों पर लेटर लिफाफे में धमकी भरा पत्र व कारतूस | घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट हो गई व एसपी अनिल बेनीवाल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment