चिरुनी गौशाला मैं भामाशाह ने खुलकर किया दान
पंडित पवन भारद्वाज // दिव्यांग जगत
मुंडावर समीपवर्ती चिरुनी बाबा मनीराम गोशाला में रविवार को टीम लोकेश शर्मा ओएसडी मुख्यमंत्री राजस्थान के जन्म पखवाड़ा के अन्तर्गत गांधी नगर मुन्डावर से तपन कौशिक,हितेश,नीरज,अनीष,नीरज कुमार आयुर्वेद योगेश ,राजवीर शेखावास की सम्पूर्ण टीम ने गोवंश को देशी लडडू , गुड़ व दलिया को खिलाया। गोंशाला कमेटी ने सभी को साधुवाद दिया । वीरेन्द्र सुमन जीएसएस डायरेक्टर ने कहां कि गौ माता की सेवा से मानव जीवन सफल होता है । आसपास के गांवो से भी गोवंश के लिए चारा , लड्डू , दलिया लेकर ग्रामीण पहुंच रहे हैं । इस मौके पर रत्तीराम,महेन्द्र सिह,सुरेश तिवारी, पंच,लक्ष्मण,सुरजभान ,चेतराम पंच,अशोक पंच,मोहर सिंह उप सरपंच,चन्दगी राम सरपंच,श्रीराम पंच,समाज सेवी अनिल शर्मा र्साहत गौ भगत उपस्थित रहे।