प्रतिभावान बाल भारती विधा निकेतन में बाल मेले का हुआ आयोजन

प्रतिभावान बाल भारती विधा निकेतन में बाल मेले का हुआ आयोजन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू के प्रतिभावान बाल भारती विधा निकेतन में गुरुवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य मे बाल मेले का आयोजन किया गया। संस्था के निदेशक राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को विद्यालय में बाल मेला लगा कर बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन और देश के प्रति उनके द्वारा किए गए कार्यो के बारे में बताकर जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने खाने पीने और खेल कूद की अनेक स्टाले लगाई और बच्चों ने मेले में स्टालों से खरीददारी कर स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के जगदीश रावत , कृष्णा गुर्जर , अंजू गैना , निशि यादव, शिल्पा कनोजिया, रितिका प्रजापत , सोनू शर्मा , प्रिया मेहरा,
ज्योति शर्मा , लक्ष्मी लखारा ने मेले के आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment