दबाव में नहीँ, हक से सभी करें मतदान : चौपाल प्रभारी

दबाव में नहीँ, हक से सभी करें मतदान : चौपाल प्रभारी,

मतदान के लिए किया जागरूक

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती झड़वासा कस्बे में रात्रि चौपाल आयोजित की गई।
सोमवार को रात्रि में कस्बे में हथाई पर चौपाल लगाकर चौपाल प्रभारी पंचायत समिति से महिला बाल विकास अधिकारी शैलेन्द्र मथुरिया ने उपस्थित सभी महिला पुरुषों को बताया की आने वाले विधान सभा चुनाव में 18 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के सभी मतदाताओं को वोट जरूर करना है।
इसके लिए और सभी ग्रामीणों व अपने आस पड़ोसी को भी जागरूक करना है ताकि शत प्रतिशत मतदान हो सके । इसके लिए किसी को भी किसी के भी दबाव व प्रलोभन में नहीँ फसना है अगर ऐसा कुछ पाया जाता है और कहीँ भी आचार संहिता पालना नही हो रही हो तो इसके लिए एक सीविजिलेप एप है उस अपनी शिकायत दर्ज कर सकते। इस एप पर तुरंत शिकायत का समाधान होगा । इसी तरह ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए कई और जानकारियां देकर चौपाल में मतदाताओं को जागरूक किया।
इस अवसर पर पटवारी दीप्ती सक्सेना, सीमा चौधरी, पूजा जांगिड़ व बीएलओ रामदेव खाती, चिरंजी लाल धुलिया , ग्राम साथिन तारा देवी वर्मा, कार्यकर्ता कांता टेलर, पुष्पा जांगिड़, सीमा कतुरिया, चंद्रकला जांगिड़, सागर कंवर, सीता सेन, निशा, संतोष गुर्जर तथा तेजमल जाट, वीरेंद्र सिंह राठौड़, मोहन लाल सहित कई ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment