नर्मदा नीर के लिए भीनमाल में किया चक्का जाम
भीनमाल में नर्मदा नीर के लिए सभी व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखके सड़कों पर उतर आहे हे। भीनमाल में जो नर्मदा का पानी आज से 5 साल पहले आना था वो नर्मदा का पानी अभी तक भीनमाल में नही आया हे। उसके तहत 1 महीने से धरना प्रदूषण एवं ज्ञापन दिया जा रहा हे लेकिन अभी तक किसी प्रशासन अधिकारी ने उसके बारे में जन सुनवाई नही की हे। इसलिए आज मजबूरन चक्का जाम करना पड़ा। आज सभी ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखके नर्मदा नीर के लिए चक्का जाम सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। भीनमाल की जनता एवं मातृशक्ति सड़कों पर अपने हक का पानी मांगने आहे हे। इसमे अभी व्यापारिक सगठन एवं अन्य सभी सगठन ने मिलकर आज भीनमाल को बंद रखके ये आयोजन को सफल बनाया हे। जिसमें सैकड़ो युवाओ एवं मातृशक्ति ने नर्मदा नीर का ज्ञापन एसडीएम को दिया गया।
जिसमे सभी भीनमाल वासी एवं आस पास के गांवों के लोग उपस्थित रहे।