सीडीओ ने महिलाओं व बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए अभियान का किया शुभारम्भ

सीडीओ ने महिलाओं व बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए अभियान का किया शुभारम्भ

शिवेश शुक्ला बस्ती। विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह के संदर्भ में पोषण समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि पोषण अभियान का शुभारम्भ महिलाओं व बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए किया गया है।
इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए जन आन्दोलन व सामुदायिक प्रोत्साहन आवश्यक है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर राष्ट्रीय पोषण माह 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चौथा पोषण माह आयोजित किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी ने बताया कि आयोजन के प्रथम सप्ताह में समस्त स्कूलों, आगनबाडी केन्द्रों व ग्राम पंचायतों की अतिरिक्त भूमि पर पोषण वाटिका स्थापित होगी और पौध रोपण भी किया जायेंगा। द्वितीय सप्ताह में बच्चों, किशोरी बालिकाओं तथा गर्भवती महिलाओं को केन्द्रित रखते हुए योगा सत्र का आयोजन होगा। तृतीय सप्ताह में पोषण संबंधी प्रचार-प्रसार व अनुपूरक पोषाहार आदि का वितरण किया जायेंगा। अभियान के चौथे सप्ताह में सैम/मैम बच्चों के चिन्हॉकन हेतु अभियान संचालित किया जायेंगा।
प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभियान में सम्मिलित सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर राष्ट्रीय पोषण माह को सफल बनाये। प्रत्येक सप्ताह में इसकी समीक्षा की जायेंगी तथा सप्ताहवार गतिविधियों में शामिल विभागीय अधिकारियों के क्रियाकलापों पर गहन दृष्टि रखी जायेंगी। सभी अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए संचालित गतिविधियों में अपना योगदान दें, जिससे जनपद में कुपोषण को दूर किया जा सकें।
बैठक में अर्थ एंव संख्याधिकारी टीपी गुप्ता, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डॉ0 पूजा पाल, उद्यान अधिकारी राजेन्द्र यादव, बीएसए जगदीश शुक्ला, पंचायत राज अधिकारी शिव शंकर सिंह, युवा कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, सभी सीडीपीओ उपस्थित रहे।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment