महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय देराठू का सी .बी. ई .ओ. श्रीनगर अजमेर ने औचक निरीक्षण किया

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय देराठू का सी .बी. ई .ओ. श्रीनगर अजमेर ने औचक निरीक्षण किया

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत /अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती देरांठु के महात्मा गांधी ( अंग्रेजी माध्यम ) राजकीय विद्यालय का औचक निरीक्षण डा. राकेश कटारा सी.बी.ई.ओ. श्रीनगर ने किया । इसके अंतर्गत सी बी ई ओ ने मिड डे मील, विद्यालय गणवेश की राशि पूर्ण वितरण एवं खाते में जमा होने की जानकारी, स्कूल की व्यवस्था एवं कक्षाओं में कक्षा 8 प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र की तैयारी , बाल वाटिका में नर्सरी ,एलकेजी, यूकेजी कक्षाओं और अन्य कक्षाओं का निरीक्षण किया । साथ ही आर.के. एस.एम .बी.के . गतिविधि के अंतर्गत कक्षा 3 ,5 और 8 की हिंदी ,गणित और अंग्रेजी विषय की कार्य पुस्तिकाओं का अवलोकन किया और छात्र-छात्राओं से भी इसके बारे में संवाद स्थापित किया। निरीक्षण मे परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए और स्टाफ सदस्यों को भी नवाचार और विद्यार्थियों से अत्यधिक समन्वय के साथ विद्यालय में शिक्षण कार्य करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर समस्त स्टाफ ने सी बी ई ओ कटारा का धन्यवाद ज्ञापित किया । विद्यालय की समस्त गतिविधियों से सी.बी.ई.ओ. श्रीनगर पूर्ण रूप से संतुष्ट नजर आए ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment