गैग पीडिता ने एसपी से लगाई सुरक्षा की फरियाद
बोली मुकदमा वापस लेने व उठा ले जाने की दे रहे है धमकी,पीडिता बोली आरोपियों को गिरफ्तार करे
21 लोगों के खिलाफ दर्ज है मामला, नसीराबाद सीओ कर रही जांच
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । अजमेर में गैंगरेप का मामला दर्ज कराने वाली 36 साल की पीड़िता महिला ने एसपी दफ्तर पहुंचकर सुरक्षा की गुहार की है। उसका आरोप है कि आरोपी मुकदमा वापस लेने व ऐसा नहीं करने पर उठा ले जाने की धमकी दे रहे हैं। ऐसे में आरोपियों को गिरफ्तार कर राहत दिलाई जाए। पीड़िता का आरोप था कि आरोपियों के द्वारा नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की मीटिंग का झांसा देकर 21 लोगों ने अलग-अलग जगहों पर रेप की वारदात को अंजाम दिया। रामगंज थाना पुलिस ने गैंगरेप, SC-ST सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद उसके बयान भी हो गए। लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया।
यह था मामला, नसीराबाद सीओ कर रहीं जांच
पीड़ित महिला ने थाने पर शिकायत देकर आरोप लगाते हुए बताया- 25 नवंबर 2022 को कुलदीप नाम के व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई। कुलदीप के द्वारा उसे हजारीबाग क्षेत्र में बुलाया गया। जब वह पहुचीं तो उसे कुछ महिलाएं मिलीं। उसे कार में नसीराबाद के शीश महल होटल में ले जाया गया। होटल में नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की मीटिंग होने का झांसा देकर अलग-अलग व्यक्तियों के द्वारा बारी-बारी से उसके साथ जबरदस्ती रेप किया गया। इस दौरान एक महिला ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। आरोपियों के द्वारा उसे नशीला पदार्थ देकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर रेप किया गया। 18 फरवरी 2023 को हजारीबाग क्षेत्र से कार के जरिए एक फ्लैट में ले जाया गया। उसे नशे का इंजेक्शन देकर रेप किया गया। 19 फरवरी को भी फ्लैट में उसके साथ रेप किया गया। पीड़िता का आरोप है कि 20 फरवरी को आरोपियों के द्वारा उसे वापस हजारीबाग क्षेत्र में छोड़ दिया। उसे इस बारे में किसी को बताया तो वह उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। पीड़िता ने आरोपियों की धमकियों से परेशान होकर 21 जनों के खिलाफ रामगंज थाने में शिकायत दी है। रामगंज थाना पुलिस ने गैंगरेप एसएससी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच नसीराबाद पुलिस उपाधीक्षक पूनम बड़गड के द्वारा की जा रही है।