छावनी परिषद नसीराबाद द्बारा उड़ान स्कूल (दिव्यांग) फार स्पेशल चिल्ड्रन के जीर्णोद्धार कार्य का किया उद्घाटन समारोह

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। छावनी परिषद् नसीराबाद द्वारा संचालित ‘उड़ान स्कूल (दिव्यांग) फॉर स्पेशल चिल्ड्रन’ का जीर्णोद्धार कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 19 नवम्बर , बुधवार को दोपहर 12 बजे भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर हरिश कुमार, अध्यक्ष छावनी परिषद् तथा मैडम सोनिका रहे। मुख्य अधिशासी अधिकारी डॉ. नितिश गुप्ता ने समारोह में विशेष सहभागिता निभाई। इस अवसर पर M.H. कमांडर R.K. यादव तथा छावनी परिषद् के मनोनीत सदस्य सुशील कुमार जैन गदिया भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अनेक आर्मी अधिकारी, विद्यालय के विशेष बच्चों के अभिभावक, तथा स्थानीय गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत और नृत्य-प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही, जिसने सभी उपस्थितजनों को गौरवान्वित किया।
उद्घाटन समारोह के दौरान वक्ताओं ने उड़ान स्कूल के जीर्णोद्धार को विशेष बच्चों के समग्र विकास हेतु एक महत्वपूर्ण कदम बताया और छावनी परिषद् द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। छावनी परिषद्, नसीराबाद ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के कल्याण के लिए अपने प्रयास निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।

Author: admin