राजस्थान एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, जयपुर के तत्वाधान में गुरूवार को स्टेनी मैमोरियल काॅलेज फागी (जयपुर) स्थित आईआरआरएम परिसर में दिनांक 29 नवम्बर 2023 से 08 दिसम्बर 2023 तक चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रथम का समापन हुआ। जिसकी पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधन करते हुए विंग कमाण्डर मित्रा ने बताया, कि एनसीसी के माध्यम से कैडेट अनेक गुण सीखते हैं। एनसीसी कैडेट्स में कैम्प के दौरान व्यक्तिव विकास, सहभागिता, कर्तव्यनिष्ठा, नेतत्व की भावना के गुण आते हैं। इस शिविर में राजस्थान के विभिन्न स्कुलों और काॅलेजों से 15 एनसीसी अधिकारी और 400 से अधिक कैडेट्स ने भाग लिया।
दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कैडेट्स की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच सम्पन्न हुआ। कैडेट्स ने एकल गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, देशभक्ति गीतों सहित प्रेरणास्पद नाटकों की प्रस्तुतियां दी। यूनिट के नेतृत्व अधिकारी व शिविर के कैम्प कमाण्डेन्ट विंग कमाण्डर सोमनाथ मित्रा ने शिविर के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ रहे कैडेट्स को पुरस्कार दिया। IIIrd ऑफिसर सुशील जैन ने बताया की श्री महावीर दिगम्बर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल 5 प्रतियोगिताओ में विजेता रही। प्रतियोगिताओं में सबसे अहम ड्रिल प्रतियोगिता में श्रीमहावीर दिगम्बर जैन सीनियर सैकेण्डरी स्कुल जयपुर प्रथम विजेता रही, 200 मीटर रेस में महावीर के हर्षित चौधरी प्रथम एवम महावीर के ही रिध्वन मुद्गल द्वितीय रहे,एकल नृत्य में प्रिन्सी शर्मा द्वितीय एवम सामुहिक गान में भी विधालय द्वितीय रहा। IIIrd ऑफिसर सुशील जैन ने बताया की इन केम्पस के द्वारा कैडेट का पूर्ण विकास होता है।