पूर्व छात्रा से सोशल मीडिया कमेंट में छेड़छाड़ का आरोप लगाकर शिवपुरा स्कूल में शिक्षकों को दबंगों ने पीटा
न्यूज़ केवरेज के दौरान ग्रामीण दबंगों ने पत्रकार का फोन छीनकर वीडियो फोटो की डिलीट, फोन तोड़ फेंक देने एवं जान से मारने की दी आरोपियों ने धमकी
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । रास- मांगलियावास हाई-वे पर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवपुरा में शनिवार को सुबह 8 बजे जैसे ही विद्यालय स्टाफ स्कूल पहुंचे । एवं थोड़ी देर बाद ही प्रधानाचार्य रामकिशोर चौधरी विद्यालय पहुंच गए। अचानक ग्रामीण युवकों की 50 से 60 लोगों कि भीड़ विद्यालय स्टाफ में बिना कुछ बताए एवं पूछताज किए बिना ही विद्यालय ऑफिस से पूर्व छात्रा से सोशल मीडिया पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर दबंगों की भीड़ ने अध्यापक प्रशांत मिश्रा को घसीट कर उठा-उठाकर पटकने लगी। जिसे अध्यापक अचेत हो गया। आरोपियों ने शिक्षक को विद्यालय के बाहर घसीटते हुए लाये फिर सभी लोगों ने जमकर मारपीट की। जिससे अध्यापक लव -लुहान हो गया। बीच बचाव करने आए अन्य शिक्षकों पर भी भीड़ टूट पड़ी व उन्हें भी उठा उठा कर पटकने की धमकी देकर विद्यालय स्टाफ को भगा दिया। विद्यालय प्रांगण में भारी लड़ाई की भीड़ को देखकर सभी कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं में देहशत व अफरा तफरी व्याप्त हो गई। छोटे बड़े छात्र छात्राएं विद्यालय के इधर-उधर भागने लगे। जिस विद्यालय प्रांगण में अफरातफरी का माहौल हो गया। एवं पूरी स्कूल में हड़कंप मच गया। विद्यालय स्टाफ भी अपनी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी पूरी खबर की मीडिया कवरेज करने लगे नवज्योति प्रतिनिधि शौकीन रावत का गांव के ही कुछ दबंगों कि टोली जिसमें शिवपुरा निवासी महेंद्र नणेत व सेठु मोटिस ने फोन छीनकर फ़ोन को तोड़ देने की धमकी देकर पूरे मामले की वीडियो फोटो डिलीट कर दी।
रावत महासभा सर्कल अध्यक्ष पदाधिकारीयों को पत्र लिखकर उपद्रवीयो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की करी_
मामले को लेकर आरोपियों ने पीसांगन थानाधिकारी विक्रम शेरावत एवं रास थानाधिकारी हुकम गिरी गोस्वामी एवं पीसांगन उपखंड अधिकारी राकेश कुमार टांडा को भी फोन नहीं करने दिया और जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद पत्रकार रावत ने रावत महासभा शिवपुरा ग्रामीण अंचल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयों को पत्र लिखकर उपद्रवीयो के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की। मीडिया से बदसलूकी करने वालों के खिलाफ महासभा पदाधिकारीयों से बड़ा आर्थिक दंड लगवाने की मांग कि गईं। जिस पर महासभा के पदाधिकारीयों ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने कहा हमें 24 घंटे का समय दीजिए अगर कार्रवाई नहीं होगी तो फिर बाद में आप जो भी इलीगल करवाई है। वह करने के लिए आप स्वतंत्र हैं। यह ग्रामीणों ने भी कहा । उसके बाद दोपहर को मामले की खबर लगते ही और भी मांगलियावास के मीडियाकर्मी पहुंच गए। एवं पूरे मामले को लेकर अधिकारियों से बात करते रहे।
आरोपी शिक्षक ने मांगी माफी
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कॉमेंट करने पर उन्होंने आम लोगों से एवं विद्यालय स्टाफ से सामूहिक तौर पर माफी मांग ली उसके बाद मामला शांत हुआ।
रास -मांगलियावास हाईवे
पर शराबियों एवं उपद्रवीयो का गुंडागर्दी करना और आम लोगों को परेशान करना यह आम बात है। शराब पीकर आपस में एक दूसरों से पीटना सभी होटलों पर लगभग दो चार-पांच दिनों में होता रहता है। जहां मारपीट होती है वहां पर कुछ दबंगों द्वारा किसी पत्रकारों को वीडियो फोटो लेने पर भी यह लोग लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।
पुलिस प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई करे व मिडिया कर्मी के साथ अप्रद व्यवहार करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लायें ।