मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद केवलारी की विकासखंड स्तरीय बैठक संपन्न हुई
कमल साहू/दिव्यांग जगत
आज दिनांक 6 मार्च 2023 को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक केवलारी के द्वारा ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन बीआरसी भवन जनपद पंचायत केवलारी में संपन्न हुई जिसमें विकासखंड समन्वयक श्री अशोक बेंद्रे जी के द्वारा पिछले बैठक सह प्रशिक्षण एवं कार्यों की समीक्षा करते हुए वर्तमान की रूपरेखा आगामी कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के बारे में अवगत कराया जिसमें स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने हेतु 9 विषयों पर कार्य करने एवं शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं पर गति देने एवं कार्य करने हेतु समझाया गया ।
ग्राम एवं नगर विकास प्रस्फुटन समिति एवं ग्राम पंचायतों के समन्वय से ग्राम विकास को मिलेगी गती-श्री ओमकार सिंह ठाकुर सीईओ जनपद पंचायत केवलारी
आज की बैठक के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सीईओ श्री ओंकार सिंह ठाकुर जी ने जनपद पंचायत के मनरेगा विभाग स्वच्छता विभाग एवं सामाजिक न्याय विभाग की सूक्ष्मता से जानकारी देते हुए केंद्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इन योजनाओं के संचालन में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों एवं सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राओं की सहभागिता से ग्राम के समग्र विकास में गति मिलेगी एवं ग्राम समग्र विकास में प्रस्फुटन समितियों की अहम भूमिका है।
जल संकट ग्राम स्वच्छता एवं बीमारियों से बचाव का एकमात्र माध्यम शोक गड्ढा है – राधेश्याम बंदे वार
नव अंकुर संस्था एकलव्य फाउंडेशन केवलारी सचिव राधेश्याम बंदे वार ने वर्तमान समय में एवं आने वाले समय में जल संकट को देखते हुए जल स्तर को बढ़ाने के लिए सुख गड्ढे के निर्माण को पूरी सूक्ष्मता से बताते हुए एवं स्वच्छता की पूरी जानकारी देते हुए कहा कि जल संकट से उबरने का सामाजिक स्तर पर हर घर शोक गड्ढे का निर्माण अनिवार्य बताया जिसमें गांव का पानी गांव में अर्थात गांव का जल स्तर बढ़ेगा एवं नालियों में गंदे पानी के ना बहने से मच्छर मक्खियों से होने वाली बीमारियों से ग्राम वासियों को राहत मिलेगी एवं इन बीमारियों में खर्च होने वाले रुपए के बचने से ग्राम वासियों की स्थिति सुदृढ़ होगी
परामर्शदाता श्री बालकराम डेहरिया जी मैं बैठक में आए सभी अतिथियों के द्वारा बताएं कार्यों एवं योजनाओं का डिटेल से फीडबैक लेते हुए सभी नव अंकुर समिति – मां रेवा ग्राम उत्थान समिति केवलारी से श्री अशोक बंदी वार जी एवं मोतीराम हरदुआ जी , एकलव्य फाउंडेशन केवलारी से श्री राधेश्याम बंदे वार जी एवं श्रद्धा राय जी , संघर्ष महिला मंडल सुकतरा से श्रीमती मोमलता गजेंद्र जी , नव चेतना समिति से नाम भाई जंघेला एवं सावरा खान जी एवं एवं सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता रामकृष्ण डेहरिया जी , राजेंद्र कुमार यादव जी , कलावती ठाकुर जी एवं पूरे विकासखंड से उपस्थित सभी ग्राम एवं नगर विकास प्रस्फुटन समितियों का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ