नव मतदाता को जोड़ने को लेकर खेडी शंकर (सरवाड) मे भाजपा बजरंग मंडल की बैठक हुई आयोजित
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । सरवाड़ के निकटवर्ती ग्राम खेड़ी शंकर में भाजपा बजरंग मंडल सरवाड़ ग्रामीण की कार्यसमिति बैठक मंडल अध्यक्ष रामेश्वर गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने अपने विचार रखते हुए नव मतदाताओं को भाजपा की विचारधारा से जुड़ कर राष्ट्रहित में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
गौतम ने भ्रष्ट राज्य सरकार को 2023 में उखाड़ फेंकने का आह्वान भी किया , साथ ही कार्यकर्ताओं को केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।
बैठक में केकड़ी प्रधान होनार सिंह राठौड़ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस भ्रष्ट निकम्मी झूठी सरकार को 2023 में उखाड़ फेंकने का समय आ गया है । इसके लिए जनता में जो आक्रोश है , वह बता रहा है कि 2023 में राजस्थान में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनना तय है । साथ ही केंद्र में भी 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार हेट्रिक लगाएगी।
बैठक में नव मतदाता अभियान के जिला संयोजक रोहित जांगिड़ ने कहा कि भाजपा की ओर नए मतदाताओं का रुख जबरदस्त देखने को मिल रहा है। और कार्यकर्ताओं से निवेदन करते हुए कहा कि नव मतदाताओं को अधिक से अधिक भाजपा की विचारधारा से जोड़ें । इसके साथ ही पूर्व प्रधान सरवाड़ पंचायत समिति किशन लाल बेरवा , जिला ओबीसी मंत्री हनुमान धाकड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मंडल अध्यक्ष रामेश्वर गोस्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बैठक का संचालन मंडल महामंत्री व नव मतदाता अभियान मंडल संयोजक रामनारायण प्रजापत ने किया। बैठक में महामंत्री रामराज चौधरी , रामनिवास बेरवा, पूर्व उपप्रधान भागचंद चौधरी, पूर्व सरपंच जितेंद्र सिंह मेवाड़ा, सूपां गणेश चौकी मण्डल अध्यक्ष महेश शर्मा, गणेश पाराशर, कालूराम खारोल किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष, एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष सांवर लाल भील, मण्डल उपाध्यक्ष पुरषोत्तम शर्मा, घीसालाल खारोल, धनराज सिंह चारण, रमेश सिंह, हेमा जाट, रतनलाल, शिवराज माली सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।