बीसूका उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान ने ली उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठक

बीसूका उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान ने ली उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठक

पंडित पवन भारद्वाज बहरोड़

बहरोड बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान ने नीमराणा के औद्योगिक निर्यात संवर्धन पार्क में स्थित रीको कार्यालय के सभागार में उद्योगपतियों एवं उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली। नीमराना एचआर फोरम के बैनर तले भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड की सदस्य तथा एचआर फोरम के संरक्षक व संस्थापक कृष्ण गोपाल कौशिक के नेतृत्व में उनका माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इससे पूर्व उनका कार्यकर्ताओं द्वारा जगह–जगह स्वागत एवं सम्मान किया गया तथा केशवाना औद्योगिक एसोसिएशन की ओर से केशवाना मोड़, बहरोड़ मिडवे में भी साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। बैठक में नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज दीवान एवं उद्योग प्रतिनिधियों द्वारा नीमराना की मूलभूत आवश्यकताओं जिनमें प्रमुख रूप से ईएसआईसी अस्पताल, भारतीय जोन में विद्युत कटौती, सड़क, पानी, प्रतिदिन हो रही आगजनी की अहम समस्याओं को सुनी, लॉ एंड ऑर्डर को ओर बेहतर करने का आग्रह किया गया। जिनके निस्तारण के लिए सरकार से उनका शीघ्र करवाने कि बात कही। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा उद्योगों के लिए दिए जाने वाली सुविधाओं एवं योजनाओं से अवगत करवाया और बताया कि राज्य सरकार हमेशा से ही उद्योगों के हित में उद्योगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करती है। साथ ही औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। नीमराना की मूलभूत आवश्यकताओं को देखते हुए समस्त प्रकार की सुविधाएं प्रदान करें, जिससे आज नीमराणा देश में नहीं अपितु संपूर्ण विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखता है, जोकि देश में अन्य प्रदेशों में स्थापित उद्योग क्षेत्रों से भिन्न है एक आदर्श औद्योगिक क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। नीमराना पहुंचने पर नीमराना एचआर फोरम एवं घिलोट मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही घिलोठ मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन औद्योगिक क्षेत्र में हो रही बाधित विद्युत आपूर्ति, घिलोठ मोड़ पर फ्लाईओवर, घिलोठ में प्रथक पुलिस थाना के निस्तारण हेतु आग्रह किया। इस दौरान अजीत यादव सदस्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड राजस्थान, विशाल यादव निदेशक मालेस्टर बालंडर, पारले से वीके जैन, मांगीलाल धेतरवाल, महेंद्र भारद्वाज मायटेक्स पॉलिमर, विशाल बग्गा, रोहिताश चौधरी पूर्व प्रधान, अशोक मुद्गल, केडी यादव, अजय गौड़ जीडी फूड, संदीप कुमार मिकुनी, राजा सोनी महासचिव घिलोठ मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, श्रील यादव ग्लोशेरा, रोहिताश फैन एयर, संतोष यादव, ईश्वर यादव वीबा फूड, जगबीर सिंह एचएनवी कास्टिंग, बालाजी रामानुजम कुंसटोकॉम, अमित यादव काई, देवानंद हिताची एस्टीमो गुरुग्राम, विपिन कुमार हिताची एस्टिमो गुरुग्राम, विनोद कौल नीडेक, विकास कुमावत रुकमणी इंडस्ट्रीज, राम गुप्ता बीम ग्लोबल, वेदप्रकाश मुद्गल, अनुराग, सहित अन्य अधिकारी एवं उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment