पशुपालन विभाग से जुड़ी बड़ी खबर
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । लंपी रोग से गायों की मौत को लेकर मिलेगा मुआवजा ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब 50 हजार पशुपालकों को देंगे मुआवजा।
करीब 180 करोड़ की राशि पशुपालकों के खाते में होगी हस्तांतरित । 16 जून को जेइसीसी सीतापुरा में आयोजित होगा कार्यक्रम ।
प्रत्येक गोवंश के लिए 40 हजार रुपए मुआवजा मिलेगा ।
CM गहलोत ने इसे लेकर की थी बजट मे घोषणा ।लंपी रोग आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम के तहत होगा आयोजन ।
पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा, लंपी को लेकर मुआवजा देने वाला राजस्थान पहला राज्य होगा ।