सरकार की शपथ हुए अभी एक सप्ताह भी नही हुआ उससे पहले ही भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार के समय बने सभी बोर्ड , निगम ,आयोग , टास्क फोर्स , राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय समितियों को भंग कर दिया है। इनमें मनोनीत गैर सरकारी।अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , सदस्यों की सेवाओं को भी समाप्त कर दिया है। प्रशासनिक सुधार विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।