बाल कल्याण समिति व मानव तस्करी विरोधी यूनिट की गोगामेड़ी मेले में भिक्षावृत्ति पर बड़ी कार्रवाई ,12 बच्चों को भिक्षावृत्ति करते हुए दस्तयाब कर भेजा राजकीय किशोर संप्रेषण गृह हनुमानगढ़
–नियामत जमाला-
भादरा,19 अगस्त/ उत्तर भारत के प्रसिद्ध गोगा जी के प्रथम पक्ष के मेले में आज अष्टमी व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बाल कल्याण समिति चेयरपर्सन जितेंद्र गोयल,सदस्य प्रेमचंद शर्मा व मानव तस्करी यूनिट प्रभारी इन्द्रचंद मीणा के नेतृत्व की गई कार्रवाई में गोगामेड़ी मेले में भिक्षावृत्ति करते हुए 12 बच्चों को दस्तयाब कर बाल संप्रेषण गृह हनुमानगढ भेजा गया। यह कार्रवाई बाल कल्याण समिति हनुमानगढ़ , मानव तस्करी विरोधी यूनिट गोगामेड़ी पुलिस टीम व जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व लाइन से भेजे गए पुलिस जवान व आर. ए. सी. कांस्टेबल व सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में की गई। इस अवसर पर गोयल ने बताया कि 2 दिन पहले जिला स्तरीय बैठक में गोगामेड़ी मेले में भिक्षावृत्ति पर पहली कार्यवाही से काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिले थे। अब फिर थोड़ा भिक्षावृत्ति की शिकायतें मिल रही है। जिस पर जिला कलैक्टर नथमल डिडेल के निर्देशों पर एक बार पुनः प्रथम पक्ष के मेले के मुख्य दिन अष्टमी व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शुक्रवार को कार्यवाही करने के निर्देश पर आज बाल कल्याण समिति ,मानव तस्करी विरोधी यूनिट और पुलिस द्वारा सयुंक्त टीम बनाकर कार्यवाही करते हुए 12 बच्चों को भिक्षावृत्ति करते हुए पाए जाने पर दस्तयाब किया गया।इन बच्चों को दस्तयाब कर हनुमानगढ़ राजकीय संप्रेक्षण गृह में भेजा गया है जहां इनकी पूरी जानकारी प्राप्त की जाएगी कि कहीं कोई बच्चा गिरोह अन्य राज्यों से इन बच्चों को उठाकर यहां लाकर लालच वंश भिक्षावृत्ति तो नहीं करवा रहे हैं क्योंकि जिन बच्चों को दस्तयाब किया गया है उनमें राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों के बच्चे भी हैं। जिनकी पूरी जानकारी प्राप्त कर इनके माता-पिता के आने पर शिनाख्त करके उन्हें भविष्य में भिक्षावृत्ति नहीं करवाने व शिक्षा से जोड़ने हेतु पाबंद करते हुए सुपुर्दगी दी जाएगी,अगर कोई गिरोह का मामला सामने आता है तो उन पर सख्त विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी । गोयल ने बताया कि आज की कार्यवाही की सबसे बड़ी बात यह रही कि मेले के आगाज के साथ जो भिक्षावृत्ति व बालश्रम रोकथाम पर कार्यवाही की गई थी आज उसका परिणाम देखने को मिला। आज सबसे बड़ा मेला भरा होने के दिन मात्र पूरे मेले में चप्पा चप्पा छानने के बाद 12 बच्चे ही भिक्षावृत्ति करते मिले। इसके अलावा पिछली बार लोगों को जो समझाइश की गई थी उसका भी असर सामने आया और जिन बच्चों को संप्रेषण गृह भेजा उससे भी भिक्षावृत्ति करवाने वालों पर असर आज देखने को मिला। मानव तस्करी विरोधी प्रभारी इन्द्रचंद मीणा ने बताया कि इन बच्चों को एक बार हनुमानगढ़ किशोर संप्रेषण गृह में भेजा जा रहा है जहां इनकी जांच कर पता किया जाएगा कि कहीं इनकी तस्करी कर के यहाँ मेला में भिक्षावृत्ति तो नहीं करवाई जा रही हैं। पूरे मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रेमचंद शर्मा के अनुसार मेले में श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या देखते हुए पूर्व में भिक्षावृत्ति रोकथाम को लेकर की गई कार्यवाही का बहुत बड़ा असर देखा गया। इससे लोगों में जागरूकता देखने को मिली। इस अवसर पर जितेंद्र गोयल ने अनेक दुकानदारों व बाहर से आए श्रद्धालु लोगों को समझाइश करते हुए मेले में किसी भी प्रकार से बच्चों से भिक्षावृत्ति व बाल श्रम नहीं करवाने के लिए कहा व बताया कि इस मेले में अगर कोई बच्चा भिक्षावृत्ति करते हुए पाया जाता है तो बाल कल्याण समिति द्वारा लगातार कार्यवाही की जाएगी एवं भविष्य में बच्चों द्वारा भिक्षावृत्ति करते हुए पाए जाने पर उनके परिजनों पर विधि सम्मत कार्यवाही भी की जाएगी। आज गोगामेड़ी मेले में हुई कार्रवाई में बाल कल्याण समिति चेयरपर्सन जितेंद्र गोयल, सदस्य प्रेमचंद शर्मा, मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी इंदर चंद मीणा मय टीम , गोगामेड़ी थानाप्रभारी अजय कुमार मय पुलिस जाब्ता व आर.ए.सी. के जवान, गोगामेड़ी बाल कल्याण अधिकारी दौलतराम भारी व मन की उड़ान फाउंडेशन के संदीप कालेरा, सुनील कुमार डागला, सिद्धार्थ बिश्नोई ,सोनू कालेरा, अनुपमा एजुकेशनल संस्था अध्यक्ष राजकुमार मय टीम व सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शर्मा शामिल थे।
फोटो-मेले में भिक्षावृति व बालश्रम की रोकथाम की कार्रवाई के दौरान टीम