मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । रामसर के निकटवर्ती ग्राम तिलाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निशुल्क साइकिल वितरण और टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया I इस दौरान कक्षा 11की छात्रा अंकिता को टेबलेट प्रदान किया गया I कार्यक्रम में सरपंच कानाराम गुर्जर, उप सरपंच अजीत सिंह राठौड़ , एसडीएमसी सदस्य भामाशाह मोनू शर्मा, राधेश्याम जांगिड़, कैलाश शर्मा,छोटूदास, शिक्षाविद मोहनलाल वैष्णव, प्रधानाचार्य लालाराम राजोटीया व्याख्याता सिराजुद्दीन खान , निःशुल्क साइकिल प्रभारी तेजकरण प्रजापत, संजय कुमार ,आशिक रसूल और अन्य ग्रामीण भामाशाह एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहेI