36 वे राष्ट्रीय खेल में चिरुनी गांव के भीम सिंह ने जीता स्वर्ण पदक

36 वे राष्ट्रीय खेल में चिरुनी गांव के भीम सिंह ने जीता स्वर्ण पदक

पंडित पवन भारद्वाज /दिव्यांग जगत /मुण्डावर

 मुण्डावर   समीपवर्ती चिरुनी गांव के भीमसिंह पुत्र छंगा राम जाट ने गुजरात में चल रहे राष्ट्रीय खेल में मेडल अपने नाम किया । गुजरात में 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक 36 वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें अहमदाबाद में साबरमती नदी में रोइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । चिरुनी गांव के  भीम सिंह पुत्र छंगा राम जाट ने अहमदाबाद में आयोजित नेशनल रोइंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर अपने नाम किया  । भीमसिंह ने M4 2000 मीटर में भाग लिया था। खिलाड़ी भीमसिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर अलवर जिले का नाम रोशन किया है । वहीं चिरुनी गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है । 36 वा नेशनल गेम गुजरात में चल रहा है । जिसमें 28 राज्य व 7केंद्र शासित प्रदेशों के 7हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया भीम सिंह सेना की सर्विसेज टीम से खेल रहे है ।  कुछ दिन पहले ही उन्होंने वर्ल्ड रोइंग कप 1st में फाइनल बी में थर्ड पोजिशन प्राप्त की थी तथा वर्ल्ड  रोइंग कप 2nd पोजीसन में फाइनल के 5th पोजिशन प्राप्त की थी ।

अब आने वाली एशियन चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment