भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने मसानिया भैरव धाम पर लगाई धोक

भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने मसानिया भैरव धाम पर लगाई धोक

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलए देवीशंकर भूतड़ा ने देहात जिला के नेताओं के साथ नसीराबाद के रामसर रोड स्थित मसानिया भैरव धाम पर धोक लगाई । भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट महेश कुमार मेहरा ने बताया कि कार्यक्रम में केकड़ी प्रधान होना सिंह राठौड़ , पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह राठौड , पूर्व प्रधान रिंकू कंवर राठौड़ , केकड़ी नगर पालिका केकड़ी मंडल अध्यक्ष अनिल राठी , सतीश पारचे नसीराबाद , किशनलाल डसानिया , महेश बोयत , रामनिवास तेली , नारायण तेली , रामबाबू सिंह संगरिया , मनोज साहू , जितेंद्र साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment