पुष्कर हॉस्पिटल में भामाशाह ने करीब ढाई लाख की लागत से सीबीसी मशीन करी भेंट

पुष्कर हॉस्पिटल में भामाशाह ने करीब ढाई लाख की लागत से सीबीसी मशीन करी भेंट

राजकीय चिकित्सालय पुष्कर में बीते करीब 2 वर्षो से सीबीसी जांच मशीन खराब पड़ी थी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । पुष्कर के राजकीय चिकित्सालय में करीब दो वर्ष से खराब पड़ी सीबीसी जांच मशीन से परेशान मरीजों के लिए सोमवार को खुश खबरी आई। हॉस्पिटल में भामाशाह ने करीब ढाई लाख की लागत से सीबीसी मशीन भेंट की। अब मरीजों को सीबीसी जांच के लिए हॉस्पिटल के बाहर लेब पर पैसे देने की जगह हॉस्पिटल में ही फ्री में जांच हो सकेगी।
पुष्कर उपखंड के सबसे बड़े राजकीय चिकित्सालय में बीते करीब 2 वर्षो से सीबीसी जांच मशीन खराब पड़ी थी । जिससे मरीजों को जांच के लिए निजी लैब पर पैसे देकर जांच करना पड़ता है । इससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही थी। वहीं इन दिनों डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों में सबसे सीबीसी जांच की मांग थी। जिससे बड़ी संख्या में रोगी निजी लैब पर जांच करवा रहे थे। इस पर चिकित्साकर्मियों ने भामाशाह मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं श्री रमा वैकुण्ठ नये रंगजी मंदिर के प्रबंधक सत्यनारायण रामावत के प्रयासों से करीब 2 लाख 53 हजार की लागत से नवीन सीबीसी मशीन सोमवार को हॉस्पिटल को भेंट की। साथ ही भामाशाह की ओर से हॉस्पिटल को सोनोग्रॉफी मशीन के साथ काम आने वाले करीब 41 हजार की लागत का यूपीएस भी भेंट किया। सोमवार को दोपहर 12.15 बजे अभिजीत मुर्हुत में हॉस्पिटल के जांच केन्द्र में उपखंड अधिकारी गौरव कुमार मित्तल, नये रंगजी मंदिर के प्रबंधक सत्यनारायण रामावत, चिकित्सा प्रभारी डा० छाया कालरा ने पं. सत्यनारायण शास्त्री व राजेश शास्त्री के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सीबीसी मशीन का पूजन कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर अतिथियों का डा० आचंल पाराशर, डा० ईश्वर चौधरी, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सुनीता पाराशर, सविता पाराशर, क्षमा पाराशर, सुनील राजगुरू, मनोज वैष्णव आदि ने माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान कार्यक्रम में पार्षद कमल रामावत भी उपस्थित थे।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment