झड़वासा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर, उमड़े लाभार्थी
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम झड़वासा में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया गया । शिविर में आये सभी सम्माननीय अतिथियों का सरपंच भंवर सिह गौड ने तिलक व साफा पहनाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का शुभारंभ किया । जिसमें सर्व प्रथम प्रधान मंत्री संकल्प पत्र पढ़कर सुनाया गया , तत्पश्चात शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद अंशुल आमेरिया व भाजपा युवा नेता कैलाश लाम्बा ने शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी । सरपंच भंवर सिंह गौड ने बताया कि शिविर के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड जारी किए गए तथा कई लोगों के मौके पर भी रजिस्ट्रेशन किया गया । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से भी लोगों को लाभान्वित किया गया ।
प्रधानमंत्री पोषण योजना में शिविर के दौरान प्रधानमंत्री दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राजीविका के स्वरोजगार के लिए समूह ऋण की जानकारी दी गई । कृषि विभाग के मुकेश वर्मा द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना से कई किसानों को लाभान्वित किया गया । वहीं मौके पर केसीसी, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऋण, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति से भी लाभान्वित किया गया व राजस्व विभाग द्वारा समस्त जानकारी दी गई ।
शिविर में प्रधानाचार्य कौशल्या यादव के नेतृत्व में स्कूली बच्चों नें एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी ।
इस मौक़े पर न्यारा सरपंच मुकेश गुर्जर, नायब तहसीलदार दिनेश विश्नोई, सहयक अभियंता आर डी गुर्जर, एडीओ श्री नगर महावीर, मनोज मौर्य, रामदेव लखारा, ग्राम विकास अधिकारी मेनका, गिरदावर ललिता मीणा, पटवारी दीप्ती सक्सेना, पूनम महिला बाल विकास से कृष्णा टेलर व ग्राम साथिन तारा देवी वह ग्राम पंचायत झड़वासा के कर्मचारी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन एडीओ नंदकिशोर कुमावत व व्याख्याता हेमराज मेघवंशी द्वारा किया गया ।