मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। नसीराबाद के निकटवर्ती देरांठू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वसंत पंचमी, सुभाष चंद्र जयंती, राष्ट्रीय मतदाता दिवस, मेगा पेटीएम, तथा पी ई ई ओ स्तरीय निपुण मेला मनाया गया । कार्यक्रम के सर्वप्रथम ग्राम पंचायत मुखिया विजेंद्र सिंह राठौड़, सहकारी समिति अध्यक्ष दिनेश चौधरी, एसडीएमसी सदस्य राजकुमार जैन द्वारा मां शारदा के श्री चरणों में द्वीप प्रज्वलित कर पुष्प हार चढ़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती वंदना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए , साथ ही सुभाष चंद्र जयंती के शुभ अवसर पर शिक्षक मोतीलाल द्वारा सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला गया । इस दौरान सभी को सामूहिक रूप से राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा सभी विद्यार्थियों को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं प्रेषित की गई । इसी दरमियान मेगा PTM भी आयोजित की गई। जिसमें सभी कक्षाओं के अभिभावक गण उपस्थित हुए तथा अपने बच्चों की प्रगति को जाना । इस अवसर पर लायंस क्लब श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला मोर्चा की ओर से विधालय के गरीब बच्चों को 50 स्वेटर का वितरण किया गया। स्वेटर वितरण के दौरान महिला मोर्चा की ओर से श्रीमती रेखा जैन देरांठू उपस्थित रही l मध्यान पश्चात पी ई ई ओ स्तरीय निपुण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें अधीनस्थ विद्यालयों से कक्षा एक से पांच के विद्यार्थियों को बुलाया गया । इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की शारीरिक, मानसिक बौद्धिक, सृजनात्मक, सांस्कृतिक गतिविधियों में विद्यार्थियों द्वारा हिस्सा लेकर सभी का मनमोहा । संस्था प्रधान नवीन सागर सोनी द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को परितोषित वितरित कर प्रोत्साहित किया। संस्था प्रधान सोनी ने बताया कि विभाग के आदेश अनुसार मेगा PTM और निपुण मेले का आयोजन स्थानीय विद्यालय में किया गया । इस अवसर पर अधीनस्थ विद्यालयों से शिक्षक प्रभारी चेतन शर्मा, दुर्गा लाल मीणा महात्मा गांधी विद्यालय से ,सुरेंद्र कुमार वैष्णव, अनुराधा शर्मा माता जी का खेड़ा से , इंदिरा जैन राताखेड़ा से तथा महावीर कॉलोनी से अलका पवार उपस्थिति रही। स्थानीय विद्यालय से सुषमा सोनी , सीमा, जयंत , रितु दतेवाल, रुचि अग्रवाल , सरोज जाट , अशोक कुमार, मनोज शर्मा , ताराचंद माली , शहाबुद्दीन, मोतीलाल , ज्योति पुरोहित , नेहा टपन, सोनू छिपा , सोनिया मित्तल , अंजना शर्मा , गोरतिं मीणा, शंकर लाल जाट , रवि आदि उपस्थित रहे।