मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर
देरांठू मे भरा बाबा रामदेव का मेला
अजमेर जिले के देरांठू कस्बे मे बुधवार को बाबा रामदेव का मेला धूमधाम से भरा । मेले के पूर्व रात्रि मे भजन संध्या हुई । जिसमे बहार से आये गायक कलाकारों ने बाबा रामदेव के भजनों से शमा बांधा । मेले पर देरांठू के मेघवंशी समाज , बैरवा समाज , सदर बाजार , रावत समाज , प्रजापति समाज के साथ दिन भर गाजे बाजे से आते झण्डों की धुम रही । ग्रामीणों ने घरो मे बनाऐ चूरमे , बाटी के साथ , नारियल , प्रसाद का भोग लगाया । मेले मे लगी मिठाई , मनिहारी की दुकानों से ग्रामीण महिलाओं ने जहां जमकर खरीददारी की वही मेले मे लगी चाट , पकोडी , जलेबी की दुकानों पर भी भीड रही , मेले मे लगे चकरी , झुलो का महिलाओं व बच्चों ने आनन्द उठाया । रात्रि मे राताखेडा रोड स्थित खेल मेदान मे कबड्डी मेच का आयोजन हुआ , जिसमे फाईनल मेच सुरसुरा टीम ने जीता , दितिय स्थान पर केकडी टीम व तृतीय स्थान पर हटुन्डी टीम रही । विजेता प्रथम टीम को 11000 रुपये , दितीय आई टीम को 7000 रुपये व तृतीय स्थान पर आई टीम को 5000 का नगद ईनाम देकर सम्मान किया । मेले की व्यवस्था मे सरपंच विजेन्द्र सिह राठौड़ , समाजसेवी व युवा नेता दिनेश चोधरी , राजकुमार पाटोदी , चैनसिह राठौड़ , सजंय सोनी , शैतान रावत , आनन्द वैष्णव , विक्रम रावत , सावंरलाल मेघवंशी , महावीर मेघवंशी , राजकुमार मेघवंशी के साथ ग्रामीणों का विशेष सहयोग मिला ।