श्री चन्द्रनाथ विद्या भारती विद्यालय में आजाद व तिलक जयंती मनाई
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के देरांठू मार्ग स्थित श्री चंद्रनाथ आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय मे चंद्रशेखर आजाद व बाल गंगाधर तिलक की जयंती बडे हर्ष मे उल्लास से मनाई गई । जयन्ती
कार्यक्रम में विद्यालय से शिक्षक गण मुकेश कुमार, द्वारिका प्रसाद ,सुषमा शर्मा , मोहनलाल , ज्योति पथरिया , संजू सैनी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर भैया बहनों ने चंद्रशेखर आजाद व बाल गंगाधर तिलक पर अपने विचार प्रस्तुत किए तथा मुकेश कुमार द्वारा भैया बहनों को आजाद व तिलक की जीवनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । भैया बहिनो ने चन्द्रशेखर आजाद व बाल गंगाधर तिलक बन देश के लिए मर मिटने व देश के वीर शहीदों के बारे मे भाषण व कविता के माध्यम से देश प्रेम का भैया बहिनो मे जागृति जगाई ।