नशे के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ किया रवाना
पुलिस प्रशासन द्वारा तैयार किये रथ को जिला कलक्टर व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
हनुमानगढ़,20 अगस्त। पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के लिए तैयार किए गए जागरूकता रथ को शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर से जिला कलक्टर नथमल डिडेल, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रीति जैन,एडिशनल एसपी जस्साराम बोस और सीओ सिटी प्रशांत कौशिक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जागरूकता रथ हनुमानगढ़, संगरिया,टिब्बी,तलवाड़ा के समस्त वार्डो में जाकर आमजन को नशे के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर नशे का त्याग करने के प्रति जागरूक करेगा।
जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रीति जैन ने बताया कि अक्सर देखने मे आता हैं कि वाहन चालक द्वारा नशे का सेवन कर वाहन चलाना दुर्घटनाओं का मुख्य कारण होता है जिसे रोकने के लिए जागरूकता रथ रवाना किया गया है।उन्होंने बताया कि आमजन को नशे के सेवन से वाहन चालक के परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया जा रहा।इस दौरान ट्रैफिक इंचार्ज श्री अनिल चिन्दा,हेड कांस्टेबल सुनील सिंवर, रामकुमार सहारण, पीरुमल आदि मौजूद थे।