आर्य वीर दल राजस्थान ने नसीराबाद मे लगाया संस्कार चरित्र निर्माण शिविर

मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर

आर्य वीर दल राजस्थान ने नसीराबाद मे लगाया संस्कार व

चरित्र निर्माण शिविर

आर्य वीर दल राजस्थान के द्वारा नौ दिवसीय युवा संस्कार एवं चरित्र निर्माण शिविर आर्य समाज भवन नसीराबाद में आयोजित किया गया । जिसमें युवाओं को आसन , प्राणायाम , जूडो कराटे का वह बौद्धिक विकास का प्रशिक्षण दिया गया । शिविर का समापन समारोह आर्य समाज भवन में बड़े धूमधाम के साथ किया गया । समापन समारोह में प्रधान शिक्षक भागचंद आर्य एवं योग शिक्षक विनोद आर्य के निर्देशन में बच्चों के द्वारा आसन प्राणायाम , जूडो कराटे का प्रदर्शन किया गया । समापन कार्यक्रम का संचालन आचार्य ओमकार ने किया। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्ति एवं आर्य समाज के पदाधिकारी ईश्वर प्रसाद रानीवाल ,नंदकिशोर आर्य, नंदकिशोर निहाल ,कैलाश आर्य ,भारती आर्य ,गोपाल आर्य आदि के साथ कई लोग उपस्थित थे।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment