पटाखों के अस्थाई लाईसेंस के लिए आवेदन आमंत्रित
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । दीपावली त्यौहार के दौरान पटाखों की बिक्री के लिए अस्थाई लाईसेंस जारी करने के संबंध में आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है। जिला मजिस्ट्रेट श्री अंश दीप ने बताया कि जिले में आगामी दीपावली त्यौहार के अवसर पर आतिशबाजी (पटाखे) की ब्रिकी के लिए अस्थाई लाईसेंस (अनुज्ञा पत्र) जारी किए जाएंगे। विस्फोटक अधिनियम के अन्तर्गत अनुज्ञा पत्र जारी करने के लिए 7 सितम्बर तक आवेदन आमन्त्रित किए गए है। निर्धारित आवेदन पत्र संबंधित उपखण्ड कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है। अजमेर शहर के लिए आवेदन पत्र अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है। आवेदन पत्र के लिए एक रूपये की कीमत निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र पर 2 रूपये का कोर्ट फीस स्टाम्प लगाना आवश्यक होगा। आवेदन पत्र के साथ 50 रूपए के नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर नोटेरी से प्रमाणित शपथ पत्र भी देना होगा। आवेदन पत्र दो प्रतियों में भरकर प्रस्तावित व्यापार स्थल के स्पष्ट साइट प्लान (स्थल के चारों और की स्थिति), पूर्ण पता एवं अग्नि शमन यंत्र भरा होने की रसीद के साथ जमा कराना होगा। गत वर्षों के अस्थाई अनुज्ञा पत्र जारी होने पर उनकी प्रतिलिपि भी लगाई जा सकती है। सुरक्षा की दृष्टि से दो दुकानों के मध्य 15 मीटर की दूरी होना आवश्यक है।