विशेष योग्यजन पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

विशेष योग्यजन पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस के अवसर पर 3 दिसम्बर पर सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन व्यक्तियों एवं संस्थाओं से 2 श्रेणियों में वर्ष 2024-25 के लिए राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार योजना से सम्मानित करने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि पुरस्कार के लिए श्रेणी संख्या एक के लिए 21 दिव्यांग होंगे। इनमें गतिविषयक दिव्यांगता, बहुदुप्पोषण दिव्यांगता, बौनापन, तेजाबी आक्रमण पीड़ित, कुष्ठ रोग मुक्त, प्रमस्तिष्क घात के 6, अंधता एवं निम्न दृष्टि के 2, बधिर कम सुनने वाले 2, वाक एवं भाषा दिव्यांगता के एक स्वालीनता स्पेक्ट्रम विकार, विनिर्दिष्ट विदया, दिव्यांगता के  2, बौद्धिक दिव्यांगता के एक, मानसिकता रूगणता के एक, हीमोफीकिया, थैलेसीमिया, सिक्कल कोशिका रोग के तीन, बहु स्वेलेरोसिस पार्किसंस रोग के 2 तथा बहु दिव्यांगताए व्यापक श्रेणियों में से किन्ही दो या दो से अधिक दिव्यांगताओं  के एक पुरस्कार होंगे।
उन्होंने बताया कि पुरस्कारोें के लिए श्रेणी संख्या 2 में विशेष योग्यजन के क्षेत्र में कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति, स्वंयसेवी संस्था, कार्यालय एजेंसियों एवं अन्य विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले आवेदन कर सकते है। कार्यालयों में जिला स्तर पर जिला कलक्टर कार्यालय या जिला अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ही आवेदन किया जा सकता है। इसमें सम्पूर्ण जिले में किए गए उत्कृष्ट कार्यो का विवरण शामिल होगा। राज्य स्तर पर विशेष योग्यजनों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यालय शामिल होंगे। आवेदन कार्यालय या समकक्ष अधिकारी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरस्कारों के लिए विस्तृत दिशा निर्देश एवं आवेदन प्रारूप वेबसाइट ……पर उपलब्ध है। सम्बन्धित आवेदक द्वारा किसी एक श्रेणी में पात्रातानुसार जिलाधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को 21 अक्टूबर तक या इससे पूर्व जमा करवाना आवश्यक है। आवेदक अपनी श्रेणी में निर्धारित प्रपत्रा मे वर्णित आवश्यकतानुसार अपने फोटोग्राफ (दिव्यांगता दर्शाता हुआ) एवं 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र आवश्यक संलग्न करेंगे। आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न होने चाहिए। इनमें पासपोर्ट साइज फोटो हो।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र में आवेदक के हस्ताक्षर एवं समस्त दस्तावेज स्वहस्ताक्षरित होने चाहिए। सभी आवेदक आवेदन पत्र में वर्णित जानकारी के  अलावा आवेदन द्वारा अर्जित की गई विशिष्ट उपब्धियों के दस्तावेज भी संलग्न करें। आवेदन का फोटो युक्त एवं स्थायी पते का पहचान पत्र आवेदन पत्र के साथ लगाए। आवेदक के विरूद्ध किसी पुलिस थाने एवं न्यायालयों में कोई आपराधिक प्रकरण लम्बित नहीं होना चाहिए। आवेदन पत्र एवं समस्त दस्तावेज स्पष्ट एवं पठनीय हो जो कि स्पाईलर बाईडिग किया हुआ हो एवं आवेदन पत्र एवं समस्त दस्तावेजों में आवेदक के हस्ताक्षर हो। स्वयं सेवी संस्था की स्थिति में नवीनतम 2 वर्ष की ऑडिट रिपोर्ट व प्रकाशित कराए गए विज्ञापन एवं लेख भी संलग्न करें।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment