विशेष योग्यजनों को पुरस्कृत करने के लिए आवेदन आमंत्रित
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 3 दिसम्बर पर विशेष योग्यजनों, विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों एवं संस्थाओं को पुरस्कृत करने के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भारत सरकार की वेबसाईट डिसएबीलीटी एफेयर्स अथवा पोर्टल एवार्डस पर ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त हैं। आवेदक आवेदन की हार्ड कॉपी समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में 3 दिवस में प्रस्तुत कर सकते हैं।