झड़वासा में धूमधाम से मनाया वार्षिकोउत्सव
प्रतिभावन बच्चों, पत्रकारों व भामाशाहो का किया सम्मान
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती झड़वासा कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे शनिवार को वार्षिकोउत्स्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। झड़वासा के स्थानीय विद्यालय में आयोजित उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच भंवर सिंह गौड उपस्थित थे , वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पंचायत समिति प्रधान कमलेश गुर्जर, भाजपा नेता कैलाश लाम्बा, पूर्व सरपंच देवकरण गुर्जर, भामाशाह दिनेश सोनी उपस्थित थे ।
उक्त मुख्य व विशिष्ट अतिथियों, सीबीईओ राकेश कटारा, एसीबीइओ नरेश जारवाल, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश वैष्णव व रोहित जैन का प्रधानाचार्य कौशल्या यादव सहित पुरे स्टॉफ द्वारा सम्मान किया गया । इस मौक़े पर छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । जिसमें प्रेरणास्पद चरी नाच, नाटक, एकल नृत्य किया गया
मुख्य व विशिष्ट अतिथियों में कैलाश लाम्बा बच्चों से देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्य मंत्री का नाम पूछा व सीबीईओ ने बच्चों को गुड़ टच, बेड टच, केरियर डे, स्वरोजगार, अच्छी सेहत, शिक्षा व चिकित्सा पर खुलकर बताया ।
इस अवसर पर विद्यालय व कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान आने वाले , खेलकूद में जिला व राज्य स्तर पर चयन होने वाले , विद्यालय गतिविधियों में सहयोग करने और इन दो महीनो में झड़वासा विद्यालय से पढ़कर राजकीय सेवा नौकरी लगने वाले रामधन, डॉक्टर जोधावत व नैना मोटीस तथा ग्राम के भामाशाह सरपंच भंवर सिंह गौड, पूर्व सरपंच देवकरण गुर्जर, दिनेश सोनी, बलबीर पँवार, मांगीलाल जाट, शिवराज जाट, उगमा राम जाट, रतन जाट, ब्रह्मा जाट, नारायण फारक, सत्यनारायण भड़क, नरेंद्र सिंह गौड, रामदेव खाती, प्रधानाचार्य कौशल्या यादव, हेमराज मेघवंशी, सुरेन्द्र शाहू, महेश कच्छवा, प्रतिभा शर्मा, बरखा शर्मा, ममता शर्मा, तारा लवास, वंदना शर्मा व फरीद अहमद जिन्होंने खुले मन से करीब 2 लाख 25 हजार रूपये का नकद, 10 पंखे, 32 टेबल व स्टूल सेट का झड़वासा विद्यालय को सहयोग किया । उन्हें विधालय द्बारा साफा व माला और एक एक श्री फल देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता हेमराज मेघवंशी व पूजा सिंहल ने किया ।
इस मौक़े पर ग्राम के सेंकड़ो महिला पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे ।