श्री बामणियां बालाजी धाम का वार्षिक 29 को
भजन संध्या कल
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल श्री बामणियां बालाजी धाम , भटियाणी रोड , देरांठू का वार्षिक मेला 29 अगस्त , सोमवार को भरेगा । मन्दिर पुजारी मुकेश वैष्णव ने बताया कि कल 28 अगस्त , रविवार को भजन संध्या होगी । जिसमे भजन गायक धनराज मीणा बूंदी एण्ड प्रार्टी भजनो की प्रस्तुति देंगे । वही मेले की शाम को नसीराबाद के कालीमाई रोड स्थित जागेश्वर नाथ महादेव मन्दिर से भक्त गण गाजे बाजे के साथ बालाजी का पैदल झण्डा लेकर आयेगे । साथ ही देरांठू के सदर बाजार के बजरंग मण्डल , भटियाणी व चाट से भी भक्त गण गाजे बाजे के साथ बालाजी का झण्डा लेकर आयेगे । मेले के दिन नसीराबाद के राजनारायण रोड स्थित जलेश्वर महादेव मंदिर से 21 झण्डों के साथ झण्डा , तलाई स्थित नये शिव मन्दिर पर झाकियो के साथ झण्डा , लोहरवाड़ा के गणेश मन्दिर से गाजे बाजे के साथ वही देरांठू , भटियाणी से भी गाजे बाजे के साथ झण्डे आयेगे । मेले के उपलक्ष्य मे मन्दिर मे आकर्षक विधुत सजावट के साथ बालाजी महाराज के विशेष चोला चढाकर फूलो से श्रृंगार किया जायेगा । मेले मे डोलर , झुले चकरियो के साथ मिठाईयां , मनिहारी आदि की दुकाने भी लगेगी । पुजारी वैष्णव ने बताया कि बामणियां बालाजी धाम मन्दिर मे विराजित बालाजी की प्रतिमा अति प्राचीन होने के साथ भक्तों के मनोरथ व मनोकामना को पूर्ण करने वाली है । यहां हर मगंलवार व शनिवार को बालाजी के दर्शन करने हेतू भक्तों की भीड देर रात्रि तक बनी रहती है । धाम पर गोट , सवामणी के साथ अन्य धार्मिक अनुष्ठान , कार्यक्रम निरन्तर होते रहते है ।