देरांठू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनाया वार्षिकोत्सव
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती देरांठू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुधवार को वार्षिक उत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह मनाया गया ।
समारोह के मुख्य अतिथि नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सीबीईओ श्रीनगर डा. राकेश कटारा , दिनेश चौधरी सहकारी समिति अध्यक्ष देरांठू , उप सरपंच सुरेंद्र नायक , अरविंद चौधरी एसएमसी अध्यक्ष , पूर्व सरपंच शैतान माली , रामनारायण जाट एसएमसी सदस्य , शिवजी जाट डेयरी वाले ,भामाशाह राजकुमार मेघवंशी , हंसराज सैनी ,गोपी जाट जय गुरुदेव वाले, सुरेश चौधरी रिमझिम होटल , रवि चौधरी , शिवकरण चौधरी और पूर्व विद्यार्थी रणवीर चौधरी एडिक्शन फिटनेस जिम, करण चौधरी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, शंकर चौधरी , दिनेश चौधरी , जय सिंह बैरवा आदि उपस्थित रहे । इस अवसर पर सभी ग्राम वासियों ने मुख्य अतिथि रामस्वरूप लांबा का भव्य स्वागत किया ।
समारोह में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए जो कि बड़े मनमोहक थे । कार्यक्रम के दौरान भामाशाह राजकुमार मेघवंशी द्वारा बालिकाओं हेतु शौचालय का निर्माण करवा कर मुख्य अतिथि द्वारा उनका लोकार्पण करवाया गया । जिसकी कीमत लगभग 100000 रूपए बताई गई । साथ ही भामाशाह हंसराज सैनी द्वारा बालिकाओं हेतु मूत्रालय बनाने की घोषणा की । कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार , प्रमाण पत्र , मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया । वहीं विधालय समिति द्बारा पधारे हुए सभी अतिथि गणों को माला व साफा , स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया । विद्यालय के सभी भामाशाहों का भी विद्यालय परिवार द्वारा माला व साफा पहनकर अभिनंदन किया गया । विद्यालय के शिक्षक मोतीलाल और सोनू छीपा को भामाशाह प्रेरक के रूप में सम्मानित किया गया ।
संस्था प्रधान संगीता तिवारी ने बताया कि मुख्य अतिथि महोदय ने तीन कमरे बनवाने का आश्वासन दिया है । अंत मे कार्यक्रम में पधारे हुए सभी ग्रामीण जनों , अतिथियों का आभार व्यक्त किया । आयोजित
कार्यक्रम की पधारे हुए ग्रामीणों व अतिथियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की । मंच का सफल संचालन शिक्षक मोतीलाल ने किया । साथ ही विद्यालय परिवार के समस्त साथी सुषमा सोनी , रितु देतवाल , नेहा टेपन , मोहम्मद इरफान , अंजना शर्मा , अजय कुमार ,अशोक कुमार शहाबुद्दीन , मनोज शर्मा , रवि कुमार , मोहित मेहरा , सोनू छिपा , शंकर लाल जाट , सोनिया मित्तल आदि उपस्थित रहे ।